- महुआ के फुलार गांव में प्रोग्राम के दौरान शराब पीकर मंच पर चढ़े बाराती, लेडी डांसर्स से किया मिसबिहेव

PATNA: महुआ थाना क्षेत्र के फुलार गांव में एक शादी समारोह के दौरान चल रहे आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में आधा दर्जन डांसर्स समेत दर्जनों लोग घायल हो गए। वहीं प्रोग्राम के दौरान कुछ लोगों ने डांस करने वाली युवतियों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। घायल डांसरों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार भगवानपुर बांदे गांव से संडे की रात एक बारात मधौल गांव में आयी थी। बारात में शामिल लोगों के विश्राम की व्यवस्था फुलार विद्यालय में की गयी थी। वहीं पर वर पक्ष की ओर से आर्केस्ट्रा की व्यवस्था की थी। दरवाजा लगने के बाद आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इसी बीच कुछ लोगों ने जमकर शराब पी तथा डांसर्स से फरमाइशी गाने पर डांस करने को कहा। कुछ मंच पर चढ़ गये तथा डांसर के साथ शराब की बोतल लेकर डांस करने लगे।

जब मच गई अफरातफरी

युवकों के इस व्यवहार को देख नर्तकी एवं आर्केस्ट्रा संचालक ने विरोध किया। लेकिन नशे में धुत युवक माने नहीं। फिर कुछ बाराती एवं लड़की पक्ष के लोगों ने भी विरोध जताया। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ने लगा तथा दोनों तरफ से जमकर मारपीट होने लगी। मारपीट के दौरान कई नर्तकी घायल हो गयी। घायलों में निशा, सोनाली, दिप्ता, ऋतु आदि के नाम शामिल है। इसी बीच, कुछ युवाओं ने डांसर से साथ अभद्र व्यवहार भी किया। बारात में हुई मारपीट से वहां भगदड़ मच गयी तथा लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी। लोग इधर-उधर भागने लगे। फिर स्थानीय लोगों एवं बारात के लोगों के काफी प्रयास के बाद मामला को शांत किया गया। घायल नर्तकी को महुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Posted By: Inextlive