राधिका आप्टे ने अभी तक कई सोशल इश्यू पर बेस्ड फिल्में की हैं जिनमें पाच्र्ड और पैडमैन शामिल हैं। इसके अलावा वह कई सोशल इश्यूज जैसे मेंस्ट्रुअल हाइजीन पर भी अपनी आवाज उठा चुकी हैं। जब एक रीसेंट इंटरैक्शन में उनसे पूछा गया कि वह अपनी फिल्मों का सिलेक्शन किस तरह करती हैं तो उन्होंने कहा 'सिर्फ स्टोरी एक ऐसा फैक्टर है जो सबसे पहले उनका ध्यान खींचता है।'


features@inext.co.in KANPUR: फिल्मों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने पैडमैन की लेकिन इसलिए नहीं क्योंकि उसमें कोई सोशल मैसेज था बल्कि इसलिए क्योंकि उसकी स्टोरी अच्छी थी। मैं अच्छी स्टोरीज के पीछे भागती हूं। अगर मुझे पैडमैन की स्टोरी पसंद नहीं आई होती तो जाहिर सी बात है कि मैं वो फिल्म नहीं करती। मैं यहां इस इंडस्ट्री में सिर्फ वही फिल्में करने के लिए नहीं हूं जिनमें कोई सोशल मैसेज है। मैं एक एक्टर हूं और अच्छी स्टोरीज का हिस्सा बने रहना चाहती हूं। ऐसा नहीं है कि मैं जानबूझकर ऐसी फिल्में चुनती हूं, जिनमें सोशल मैसेज हो। मेरा फोकस सिर्फ अच्छा काम करने पर है।' चैलेंजिग था ग्लैमर और स्टाइल मेंटेन करना
हाल ही में उनकी फिल्म रिलीज हुई है। मेनस्ट्रीम फिल्मों के बारे में राधिका ने कहा, 'मैंने इस तरह के रोल पहले नहीं किए। मेरे लिए ये काफी चैलेंजिंग था क्योंकि मुझे ग्लैमर और स्टाइल पोर्शन में ज्यादा एफट्र्स करने पड़े। इसी के साथ मुझे उसके रियलिस्टिक कॉम्पोनेंट को भी मेंटेन करना था।' हर तरह के जॉनर में करना है अभिनय


वह कहती हैं कि उन्हें सरप्राइजेस अच्छे लगते हैं और वह हर तरह के जॉनर के लिए ओपन हैं लेकिन सिर्फ तब तक, जब तक काम अच्छा और चैलेंजिंग है। उन्होंने कहा कि वो अपने आपको हर प्रोजेक्ट के साथ चैंलेंज करना चाहती हैं और इस वक्त उनका पूरा फोकस क्वॉलिटी वर्क पर है। बॉलीवुड में बेहतरीन काम करने के बाद राधिका अब हॉलीवुड स्पाई ड्रामा वल्र्ड वॉर 2 में भी नजर आएंगी।राधिका आप्टे ही नहीं इन बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी अपने विदेशी ब्वॉयफ्रेंड से की शादी, अब प्रियंका चोपडा़ की बारीBox Office Collection: सैफ का 'बाजार' पडा़ मंदा, कमाई पर 'बधाई हो' और 'अंधाधुन' का कब्जा

Posted By: Vandana Sharma