Ranchi : 20 वर्षीय दीपक प्रभाकर अपने घर पर बोलकर गया था कि वह अपने दोस्त के भाई की साली की शादी में जा रहा है. लेट होने पर सुबह में घर आएगा. पर वह घर नहीं आया. आई तो उसकी डेड बॉडी. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड स्थित मां देवी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 404 में अपनी फैमिली के साथ रहनेवाले दीपक की मां मणि देवी भाई संतोष कुमार व श्रवण कुमार और उसके रिलेटिव्स उसकी सस्पीशियस कंडीशन में हुई मौत से शॉक्ड दिख रहे थे. घर में मातमी माहौल के बीच दीपक के भाई संतोष व चाचा प्रवीण सत्यार्थी बार-बार दोहरा रहे थे कि दीपक को उसके ही दोस्तों ने मार डाला. हत्या करने के बाद उसके साथ एक्सीडेंट होने की बात कही जा रही है.

 


 

 

 

 

 

क्या है मामला?

योगदा सत्संग कॉलेज में बीसीए पार्ट थर्ड के स्टूडेंट दीपक कुमार का देवी मंडप रोड स्थित विश्वनाथ अपार्टमेंट में रहनेवाला दोस्त विशाल सिंह उसे ट्यूजडे की शाम 6.30 बजे यह कहकर अपने साथ ले गया कि कटहलमोड़ स्थित पड़ोसन रेस्टॉरेंट में उसके भैया की साली की शादी है, वहीं जाना है। दीपक प्रभाकर विशाल और एक अन्य दोस्त आनंद भारती के साथ वहां गया। रात दो बजकर तीन मिनट पर दीपक प्रभाकर के दोस्त आनंद भारती ने घर आकर दीपक के बड़े भाई संतोष कुमार को इनफार्म किया कि दीपक का एक्सीडेंट हो गया है, वह रिम्स में है। थोड़ी ही देर बाद संतोष के मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल रिसीव करते हुए संतोष ने पूछा- आप कौन बोल रहे हैं। इसपर उधर से जवाब आया कि विशाल के पिता योगेंद्र सिंह बोल रहे हैं। उन्होंने कहा- दीपक और विशाल का एक्सीडेंट हो गया है। दीपक रिम्स में है। आप रिम्स जाइए, वहीं पता चल पाएगा। इस इनफॉर्मेशन पर संतोष कुमार और श्रवण कुमार (दोनों भाई) रिम्स पहुंचे, तो देखा कि दीपक की डेड बॉडी बाहर पड़ी हुई थी। पूछताछ करने पर पता चला कि एक मारूति वैन में सवार कुछ लोग वहां आए और युवक को वहां छोड़कर फरार हो गए। जब डॉक्टर्स को दिखाया गया, तो डॉक्टर्स ने दीपक को डेड अनाउंस कर दिया।

विशाल पर लगाया आरोप

दीपक के बड़े भाई संतोष कुमार ने बरियातू थाना पुलिस को लिखित फर्दबयान दिया है। फर्दबयान में उन्होंने कहा है कि वे लोग बेसिकली चतरा डिस्ट्रिक्ट के रहनेवाले हैं। रांची में वे कई सालों से रह रहे हैं और वह पिस्कामोड़ में ही प्रभाकर क्लासेज इंस्टीट्यूट चलाते हैं। फर्दबयान में संतोष कुमार ने कहा है कि विशाल और उसके अन्य दोस्तों ने दीपक की रॉड से मारकर हत्या कर दी है। उन्होंने यह भी कहा है कि दीपक का मोबाइल और वॉलेट उन्हें विशाल के पास से मिला है। इसलिए, उन्हें डाउट है कि विशाल ने ही अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर दीपक की हत्या की है और वे लोग इसे एक्सीडेंट में कन्वर्ट कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने विशाल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

क्या कहा विशाल ने?

दीपक का दोस्त विशाल सिंह पंडरा ओपी पुलिस की हिरासत में है। उसने पुलिस को बताया है कि ट्यूजडे की रात में वह बाइक से घर लौट रहा था। बजरा पुल के पास सामने से ट्रक आ गया और उसकी लाइट आंखों पर पडऩे से बाइक अनबैलैंस्ड हो गई। इससे वे गिर गए और सभी को चोट लगी। जब वे लोग दीपक को रिम्स ले गए, तो पता चला कि उसकी मौत हो गई है। विशाल के मुताबिक, उसे भी चोट लगी थी और ड्रेसिंग कराने के बाद वह घर चला गया।

मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है

विशाल के पिता योगेंद्र सिंह ने पंडरा ओपी प्रभारी को बताया कि दीपक की हत्या नहीं हुई है, बल्कि उसकी मौत एक्सीडेंट में हुई है। एक्सीडेंट में उनके बेटे विशाल को भी चोट लगी है। उनका कहना है कि दीपक के परिजन उनके बेटे विशाल को फंसाने की कोशिश रहे हैं।

Intelligent था दीपक

परिजनों ने बताया कि दीपक पढऩे में तेज था। लास्ट ईयर उसने एग्जाम में अच्छे माक्र्स भी लाए थे। फैमिली को उससे काफी उम्मीदें थीं। दीपक बहुत हंसमुख था। अपने दोस्तों की बात नहीं टालता था और जो भी कहीं जाने के लिए कहता था, तुरंत तैयार हो जाता था। दीपक ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा था कि उसकी अपाची बाइक आर 160 (जेएच-01 बीसी- 2876) चोरी हो गई है। देखने पर उससे 9334831143 पर कॉन्टैक्ट करें। उसके वॉल पर यह भी लिखा है कि जिंदगी में दो चीजें खास हैं- एक प्यार, तो दूसरा वक्त। वक्त किसी का नहीं होता और प्यार हर किसी से नहीं होता।

दीपक के परिजनों को क्यों है विशाल पर doubt?

- दीपक के परिजनों द्वारा जब विशाल को फोन किया गया, तो उसने फोन रिसीव क्यों नहीं किया?

- दीपक का मोबाइल स्विच्ड ऑफ क्यों था?

- विशाल ने दीपक का मोबाइल और वॉलेट अपने पास क्यों रखा था?

- दीपक की बॉडी पर मोरम की मिïट्टी लगी हुई थी, जबकि विशाल को कहीं चोट नहीं लगी थी। ऐसा कैसे हो सकता है?

- घर में बयान दिया कि गाड़ी दीपक चला रहा था, जबकि विशाल ने घटनास्थल पर कहा था कि बाइक वह खुद चला रहा था। बयान में फेरबदल क्यों हुआ?

- अगर दीपक की मौत ट्रक की लाइट की वजह से हुए एक्सीडेंट में हुई, तो विशाल रात में रिम्स में रुका क्यो नहीं?

- आनंद भारती ने घर आकर ही इनफॉर्मेशन क्यों दी, उसने फोन पर क्यों नहीं बताया?

- विशाल उस बाइक का नंबर क्यों नहीं बता पा रहा है?

- रात में वह कौन सी मारूति वैन थी, जिसमें दीपक को लादकर रिम्स लाया गया था?

- सुबह में घटनास्थल से दीपक के जूते क्यों उठाए जा रहे थे, कोई दीपक का जूता उठाने में इतना इंट्रेस्ट क्यों लेगा?

- मारूति वैन से विशाल के परिजन ही गए थे, ऐसा उनलोगों ने क्यों किया?


Posted By: Inextlive