अपनी तरह का पहला आदेश जारी करते हुए प्रसारण सामग्री शिकायत परिषद बीसीसीसी ने टीवी चैनल यूटीवी बिंदास को चार दिनों तक हर दो घंटे पर माफीनामा की पट्टी चलाने का आदेश दिया है.


चैनल पर अश्लील और अशोभनीय कार्यक्रम प्रसारित करने की शिकायत को बीसीसीसी ने सही पाया है. अधिकारियों का कहना है कि बीसीसीसी टीवी उद्योग की स्वनियामक संस्था है. इसे शिकायत मिली थी कि यूटीवी बिंदास पर 25 जून व 2 जुलाई 2011 में दिखाए गए कार्यक्रम ‘इमोशनल अत्याचार’ की दो कडिय़ों की सामग्री ठीक नहीं थी. जब बीसीसीसी ने मामले की जांच शुरू की तो कार्यक्रम की सामग्री के बारे में दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका भी दायर हो गई. हाई कोर्ट ने इस साल नौ अप्रैल को बीसीसीसी से इस मामले में निर्देश जारी करने को कहा. इसके बाद इस मामले को बीसीसीसी ने फिर हाथ में लिया और जांच के बाद यह आदेश दिया.

Posted By: Satyendra Kumar Singh