आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग करने के आरोप में अरेस्‍ट किए गए श्रीशांत समेत तीनों प्‍लेयर पर फिलहाल बीसीसीआई कोई कार्रवाई नहीं करने जा रही है. फिक्सिंग कांड को लेकर बुलाई गई बीसीसीआई की आपात बैठक चेन्नई में खत्म हो गई.


मीटिंग से बाहर निकले बीसीसीआई चीफ श्री एन निवासन ने मीडिया को बताया कि क्रिकेट में फिक्िसंग रोकना बीसीसीआई के बस की बात नहीं है.  उनहोंने कहा कि बीसीसीआई कोई गवर्नमेंट बॉडी नहीं है. क्रिकेट में फिक्िसंग पुलिस रोक सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के फिक्िसंग के मामलों में पुलिस को बीसीसीआई से जो भी सहयोग चाहिए होगा वह दिया जाएगा. दोषियों पर लगेगा लाइफ टाइम बैन बीसीसीआई चीफ ने कहा है कि आईपीएल में स्पॉट फिक्िसंग की जांच पुलिस कर रही है. अगर ये प्लेयर दोषी पाए जाते हैं तो उन पर लाइफ टाइम बैन लगाया जा सकता है. अभी फिलहाल जांच तक के लिए इन तीनों प्लेयर्स को आईपीएल के इस सीजन से सस्पेंड कर दिया गया है. Anti Corruption unit करेगी जांच
बीसीसीआई चीफ ने कहा है कि इस मामले की जांच एंटी करप्शन यूनिट करेगी. इस मामले पर एंटी करप्शन यूनिट बीसीसीआई को रिपोर्ट पेश करेगी. जिस पर प्लेयर्स के अगेंस्ट एक्शन लिया जाएगा. एंटी करप्शन यूनिट पहले ही मैच फिक्िसंग और स्पॉट फिक्िसंग को रोकने में अपनी मजबूरी जता चुकी है. वैसे भी एंटी करप्शन यूनिट ने अभी तक फिक्िसंग का कोई भी मामला उजागर नहीं किया है.

Posted By: Garima Shukla