छ्वन्रूढ्ढ/क्कन्ञ्जहृन्: प्रखंड को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) बनाने के लिए बीडीओ ने सिर मुड़ाकर कसम खाई है। उन्होंने घोषणा की है कि जब तक प्रखंड ओडीएफ नहीं हो जाता, सिर मुड़ाकर रहेंगे। बीडीओ के इस संकल्प को ट्विटर पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी लाइक किया है। जमुई जिले के सिकन्दरा प्रखंड अंतर्गत पिर¨हडा गांव निवासी चंदन सिंह झारखंड के गोड्डा जिला के महगामा प्रखंड में बीडीओ हैं। उन्होंने 30 जून तक प्रखंड को खुले में शौच मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। इसके लिए मुंडन करवाया है और जब तक प्रखंड ओडीएफ नहीं हो जाता है तब तक सिर पर बाल नहीं जमने देने का संकल्प लिया है।

सुबह-शाम गांव में चलाते हैं कुदाल वह सुबह-शाम गांव में जाकर लोगों को प्रेरित करते हैं। जगह-जगह कुदाल थामकर खुद ही गड्ढ़ा खोदने में जुट जाते हैं। इसका सकारात्मक प्रभाव भी पड़ने लगा है। कई लोग आंगन से चूल्हा को घरों में शिफ्ट कर रहे हैं और चूल्हे के स्थान पर शौचालय निर्माण करा रहे हैं। बीडीओ चंदन सिंह कहते हैं कि मुंडन करवाकर हमने प्रखंड वासियों को प्रेरित करने के लिए छोटा सा प्रयास किया है।

Posted By: Inextlive