स्वच्छ जल पर ब्लाक परिसर में बोले खंड विकास अधिकारी

बहेड़ी : स्च्च्छ पेयजल एवं स्च्च्छ वातावरण से ही स्वस्थ एवं सुंदर समाज की परिकल्पना की जा सकती है। लोगों को इसके लिए शौचालय का प्रयोग करना चाहिए। खुले में गंदगी नहीं फैलाना चाहिए। कचरे का सही निपटान कर स्च्च्छ पेयजल का उपयोग करना चाहिए। उक्त विचार आज बहेड़ी खंड विकास कार्यालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य पेयजल एवं स्च्च्छता सहयोग संगठन लखनऊ ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के शुभारम्भ के मौके पर खंड विकास अधिकारी ने व्यक्त किये। उपस्थित लोगो को जानकारी देते हुए कहा कि बरेली के समस्त ग्राम पंचायतों में विभिन्न गतिविधियों द्वारा व्यापक पैमाने पर पेयजल एवं स्च्च्छता संबंधी प्रचार-प्रसार का कार्यक्रम चलाया जा रहा है । कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी किरण टोलिया ने कहा कि लखनऊ से आई नुक्कड़ नाटक की टीम द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक अब तो जागो के जरिये लोगो को जागरूक करने का प्रयास काफी सफल रहा है। जल जांच एक्सपर्ट मनोज कुमार ने इंडिया मार्का टू हैंडपंपों की जांच की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया । परियोजना समन्वयक परवेज अंसारी ने आए हुए सभी अतिथियों और अधिकारियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत तथा एडीओ आईएसबी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को गांवों में रवाना किया। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी अमित कुमार तोमर ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सुशील कुमार शर्मा, गिरजा शंकर साहनी, राजकुमार चौधरी, डॉ रियाज खान, सुनील यादव, संतोष सहित अन्य लोग मौजूदर रहे।

Posted By: Inextlive