हर कोई ऑफिस में अपना बेस्‍ट देने की कोशिश करता है क्‍योंकि कोई भी कर्मचारी नहीं चाहता की उसको ऑफिस से निकाला जाए। कई बार ऐसा होता है कि ऑफिस में छटनी शुरू हो जाती है। ऐसे में इस बात को जान लेना बहुत जरूरी है की कहीं आपको भी तो नौकरी से नहीं निकाला जा रहा है। अगर आपके ऑफिस में यहां बताई जा रही 6 चीजे हों रहीं हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है।


1. जिम्मेदारियां कम होनाअगर आप ऑफिस के हर काम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आए है और एकदम से आपको इग्नोर करा जाने जगे, यहां तक की आपको ऑफिस मिटिंग में भी ना बुलाए जाए तो समझ लिजिए की आप पर गाज गिरने वाली है। इस बात को आप बिल्कुल भी नजअंदाज ना करें।3. गलत हरकत पर भी टोका ना जाएआप ऑफिस टाइम पर नहीं पहुंच रहे है या ऑफिस में ईधर-उधर घूम रहें है। अगर इन तमाम बातों के लिए आपके कलीग या आपके बॉस को फर्क नहीं पड़ रहा है और आपको कोई टोक नहीं रहा है तो समझ लिजिए की ऑफिस में आपके बुरे दिन आ गए है और आपको किसी भी समय बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।4. इग्नोर किया जाए
अगर कल तक आपका बॉस आपसे ऑफिस की हर बात पर राय लेते थे और अचानक से उन्होनें ऐसा करना बंद कर दिया है तो आपको अपनी नौकरी की चिंता करने की जरूरत है।5. वर्क लोड शिफ्ट हो


आपके काम और आपके द्वारा संभाली जाने वाली तमाम जिम्मेदारियां आपसे से लेकर दूसरों को दी जाने लगी तो ये इस बात का संकेत है कि अब आपकी ऑफिस में कोई भी जरूरत नहीं है और आप कभी भी नौकारी से निकाले जा सकते हैं।6. वर्क शिफ्ट में बदलावअगर आपकी काम की शिफ्ट में बार-बा बदलाव अ(किया जा रही है। जैसे आपको रात की शिफ्ट दी जाती है और अगले ही दिन आपको सुबह की शिफ्ट पर आने का हुक्म दे दिया जाता है तो ये आपकी नौकरी पर आने वाले खतरे की चेतावनी है।Spark-Bites News inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Ruchi D Sharma