-दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरने का असर पड़ सकता है उत्तराखंड में

-रोडवेज कर्मचारी संगठन दिल्ली में जुटे तो बसों की सर्विस रहेगी प्रभावित

DEHRADUN (JNN) : दिल्ली में जंतर-मंतर पर ट्रांसपोर्ट संगठनों की हड़ताल का असर बुधवार यानि कि आज उत्तराखंड में भी हो सकता है। ऐसे में प्रदेशभर में उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का संचालन कुछ हद तक प्रभावित रह सकता है। नेशनल ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन यूनियन के आवाहन पर सभी राज्यों के ट्रांसपोर्ट संगठन दिल्ली स्थित जंतर-मंतर में जुटेंगे, जिसमें विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उत्तराखंड से भी रोडवेज संगठन इसमें भाग लेंगे। ऐसे में कर्मचारी अगर ज्यादा मात्रा में धरने में शामिल होने जाएंगे तो बसों का संचालन प्रभावित होना लाजमी है।

ये रहेंगी प्रमुख मांगे

-स्टेट ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को समाप्त न किया जाए

-ट्रांसपोर्ट में निजि कंपनियों की दखल अंदाजी न रहे

-नेशनल रूट पर कॉन्टै्रक्ट कैरिज के वाहनों को परमिट न दिया जाए

-चालक के द्वारा एक्सीडेंट हो जाने पर उसे जेल न भेजा

-दुर्घटना के बाद चालक से कंपनसेशन न लिया जाए

-डीएल बनाने आदि संबंधित काम निजि कंपनियों को न दिया जाए

'जंतर-मंतर में नेशनल ट्रांसपोर्ट कॉरपारेशन यूनियन के आहवाहन पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम होना है। उत्तराखंड से भी काफी संख्या में कर्मचारी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

-रामचंद्र रतूड़ी, क्षेत्रीय मंत्री, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद

बसों का संचालन प्रभावित नहीं होगा। अगर रोडवेज संगठनों का कार्यक्रम है तो उसमें पदाधिकारी ही शामिल होंगे। हालांकि अभी तक किसी भी संगठन से उन्हें इस संबंध में जानकारी नहीं मिली है।

- दीपक जैन, महाप्रबंधक, संचालन, उत्तराखंड परिवहन निगम

Posted By: Inextlive