To get an astounding look the women can easily opt for sharara as it is available in the market with the trendy style. Boys can also buy some of the latest designer wear like Kurta-Pajama.


हे फ्रैन्ड्स! ईद आने वाली है रमजान के पहले ही दिन से हम सब ईद की तैयारी शुरू कर देते हैं। इस बेहद पाक मंथ में सब चाहते हैं कि कुछ ऐसा कैरी करें जो डेली रुटीन से डिफरेंट हो और अपने ट्रडिशनल लुक के कारण एलिगेंट भी हो। गर्ल्स  भी देसी आउटफिट में ग्लैमरस लुक देना चाहती हैं। ईद के लगभग एक मंथ  बाद ही फेस्टिव और वेडिंग सीजन शुरू हो जाएगा। तो पार्टी वियर्स की तैयारी तो रखना जरूरी ही है। इसलिए इस बार ट्राइ किजिए यह प्योर देसी आउटफिट।  Kurta-Pajama ब्वायज को इस मौके पर कुर्ता पायजामा पहनना अच्छा लगेगा। इण्डिया में ब्वायज के लिए कुर्ता पायजमा फार्मल और ट्रेडिशनल ऑकेजन पर पहना जाने वाला फेवरेट ड्रेस है। अपने लूज और कंफर्टेबल मूड के कारण इसे कैरी करना काफी इजी होता है।


कुर्ता पायजामा टू पीस ड्रेस है जिसमें अपर के लिए कुर्ता यूज होता है। कुर्ता लगभग नीलेंथ की लूज शर्ट होती है और पायजामा लूज ट्राउजर जैसा होता है। वेरियस ऑकेजन पर डिफरेंट फैब्रिक और स्टाइल के कुर्ते पायजामे पहने जाते हैं।

कैज्युअल मौके पर साफ्ट कॉटन के कुर्ते पहनना ज्यादा प्रिफर किया जाते है। अक्सर लोग कैज्युअल कुर्ते पायजामे को स्लीपिंग ड्रेस के तौर पर भी पहनते हैं। जबकि फार्मल ऑकेजन जैसे पार्टी और वेडिंग सेरेमनीज़ में डिज़ाइनर कुर्ते पायजामे पसंद किए जाते हैं। ऐसे मौके पर सिल्क और सॉटिन फैब्रिक के कुर्ते पायजामे भी सूटेबिल रहते हैं। टीनएज और यंगस्टर्स के पार्टीज में वियर करने के लिए ब्राइट और पेस्टल दोनों कलर में कुर्ते अच्छे रहते हैं। जबकि कैज्युअली पहनने के लिए व्हाइट और ऑफ व्हाइट कुर्ते ही प्रिफर करें। ईद के गेट टू गेदर में हल्की इंब्रायडरी वाले ब्राइट कुर्ते पहने डेफिनेटली आप एक डिफरेंट पर्सनेलिटी के साथ सब पर छा जायेंगे।Sharara  Sharara is very popular among the new-age generation। The charm of this outfit gives a mesmerizing look to the wearer।लड़के तो रेडी हैं अब गर्ल्स  की बारी है इंप्रेशन डालने की। आजकल लंहगा चोली और ट्रेंडी शरारे फैशन में हैं तो क्यों ना इस ईद पर आप भी एक प्यारी सी शरारे कुर्ती वाली ड्रेस ट्राई करके देखें।

इंडिया में शरारा का चलन मुगल डायनेस्टी की देन है। मुस्लिम लेडीज के लिए शरारा एक एथनिक वियर है जो अब डिफरेंट फैशन शोज़ के कारण फैशन स्टाइल बन गया है। काफी हद तक लहंगे जैसा दिखने के बावजूद शरारे और लहंगे में एक बेसिक डिफरेंस है। लहंगा, लांग स्कर्ट की तरह एक पायंचे की वेस्ट टू बाटम घेरदार ड्रेस होती है। जबकि शरारे में दो पायंचे होते हैं और यह वेस्ट से नी तक फिट और नी से बाटम तक खूब घेर वाले होते हैं। वेडिंग फंक्शन और फार्मल पार्टीज के लिए काफी हैवी और वर्क वाले शरारे पसंद किए जाते हैं। यह शरारे सैटिन, सिल्क और क्रेप के फैब्रिक पर ज्यादा अच्छे लगते हैं। ट्रेडिशनली तो ब्राइट मैरून, डीप रेड और गोल्डन शरारे पहने जाते हैं। लेकिन यह डिजाइनर ड्रेस कैरी करने का टाइम है इसलिए पीच, पिंक, ऑफ व्हाइट और स्काई ब्लू कलर्स में भी हैवी शरारे चूज किए जाने लगे हैं.  ईद या किसी भी फेस्टिरवल पर इतने हैवी शरारे नहीं पहने जाते। तो टेंशन में आने की कोई बात नहीं है। जार्जेट और शिफान पर ब्रोकेड बार्डर और लाइट वर्क वाले शरारे इस ऑकेजन के लिए परफेक्ट हैं। आप चाहे तो कुछ और क्लासी लुक देने के लिए फ्लोलर प्रिंट वाले शरारे भी बनवा सकती है। यह बहुत डिफरेंट भी लगेंगे और एक नए ट्रेंड को भी इंट्रोड्यूज करेंगे।
अगर आप गोल्डन ब्रॉड बेल्ट वाला शरारा पहन रही हैं तो उसके साथ गोल्डन शार्ट चोली कैरी करें पर अगर आपका शरारा ट्रेडिशनल तरीके कमर पर टाई करने वाला है तो उसके साथ कुर्ती ही स्टिच करवायें। अपनी च्वाइस के हिसाब से आप इस कुर्ती को स्टाइलिश बनवा सकती हैं और चाहें तो शार्ट रखें या लांग यह आपकी इच्छा है। वैसे एथनिक शरारा हमेशा लांग कुर्ती के साथ ही पहना जाता था।

Posted By: Inextlive