Meerut : वेस्ट यूपी में सांप्रदायिक तनाव और पितृ पक्ष के बाद शनिवार को शुरू हुए नवरात्र सर्राफा बाजार में खासी राहत लेकर आए है. व्यापारियों के चेहरों पर चिंता की रेखाएं थोड़ी कम हुई हैं. उम्मीद है कि बहुत जल्द बाजार ग्राहकों की चहल-पहल से गुलजार होगा और कारोबारियों के चेहरों पर चिंता नहीं मुस्कुराहट नजर आएगी.


बुरा दौर खत्म पिछले एक महीने की बात करें तो सर्राफा मार्केट बहुत ही बुरे दौर से गुजरा है। मुजफ्फरनगर के बाद पूरे वेस्ट यूपी में जो हालात बिगड़े वो अभी तक भी ठीक नहीं हो पाए हैं। मेरठ में भी इसका असर साफ दिखाई दिया। लोकल लोगों ने भी अपने घरों से पांव बाहर नहीं निकाले। कनागत से पहले जो मार्केटिंग होनी चाहिए थी, वो बिल्कुल भी नहीं हुई। उसके बाद की कसर आने वाले कनागत के 15 दिनों ने कर दी। सर्राफा व्यापारियों की माने तो इस पूरे एक महीने में 80 करोड़ के नुकसान का अनुमान है। जिसे पूरा करना काफी मुश्किल है।नई उम्मीद जगी


खैर अब नवरात्र शुरू हो गए हैं। इसका साफ मतलब है कि पूरे देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। व्यापारियों की मानें तो नवरात्र के पहले दिन मरते व्यापार को थोड़ी ऑक्सीजन जरूर दी है। शनिवार को जब व्यापार शुरू हुआ तो शाम तक आते-आते व्यापार में 25 फीसदी की ग्रोथ देखी गई, जिससे आने वाले दिनों के लिए उम्मीद की नई रोशनी की किरण दिखाई दी है। ये भी है वजह

व्यापारियों में व्यापार  के बढऩे की एक वजह और साफ दिखाई दे रही है कि पिछले साल के मुकाबले में गोल्ड का रेट कम है। अगर आंकड़ों की बात करें तो पिछले साल नवरात्र के दौरान गोल्ड का रेट 31 हजार 500 से 31 हजार 800 रुपए प्रति दस ग्राम था। जो इस साल घटकर 29-30 हजार रुपए के बीच झूल रहा है। यानि रेट में 2000 रुपए के अंतर से काफी असर देखने को मिलेगा।दोगुने की उम्मीदव्यापारियों की माने तो नवरात्र के दिनों से पहले काफी नुकसान उठा चुके हैं। फेस्टिव सीजन होने से पब्लिक अब मजबूरी में भी घरों से निकलना शुरू करेगी। वहीं जो सिटी के बाहर के व्यापारी थे वो भी आना शुरू करेंगे। इस नवरात्र में दोगुना व्यापार होने की उम्मीद है। पिछले वर्ष नवरात्र के दौरान मेरठ के सर्राफा व्यापार ने 200 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जो इस बार 350-400 करोड़ रुपए की मार्केट होने के आसार हैं।डायमंड पर ज्यादा जोर

रघुनंदन प्रसाद एंड पदम प्रकाश ज्वैलर्स के मैनेजिंग पार्टनर अमित अरोड़ा की माने तो इस बार पब्लिक को रिझाने के लिए डायमंड की ज्वैलरी की नई रेंज लेकर आएं हैं। डायमंड पोल्की 3.9 लाख रुपए की मार्केट में मौजूद हैं। इसमें डायमंड, कलर स्टोन के अलावा डायमंड के कई सारे चिप्स मौजूद हैं। वहीं ब्रेसलेट्स सात से तीन लाख रुपए, कॉकटेल रिंग्स 1-3 लाख रुपए, डायमंड नेकलेस 2 से 15 लाख रुपए के बीच में हैं। वहीं सस्ते डायमंड भी मार्केट में मौजूद हैं। त्रिपुंड ज्वैलर के ऑनर कुश अग्रवाल की माने तो डायमंड रिंग की कीमत 12 से लेकर 15 हजार रुपए तक हैं। वहीं डायमंड टॉप्स 15 हजार रुपए में आराम से लोगों की रेंज हैं। इनकी डिमांड भी काफी बढ़ गई है। इनकी डिमांड बढ़ी व्यापारियों की मानें तो भारी गोल्ड ज्वैलरी बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे हैं। मार्केट में कई ऐसे डिजाइन मौजूद हैं, जिन्हें आप घर के अलावा पार्टी में भी आसानी से कैरी कर सकते हैं। मार्केट में लाइट वेट रिंग सात हजार रुपए से शुरू है। वहीं लाइट वेट के गोल्ड के नेकलेस भी मौजूद हैं। 25 ग्राम के नेकलेस की कीमत मार्केट में 90 हजार रुपए है। वहीं 10 से 20 ग्राम कंठी सेट कीमत 30-60 हजार रुपए के आसपास है। इन्होंने किया आकर्षित
इस बार मार्केट में गोल्ड फ्रेम लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इस फ्रेम की खास बात ये हैं कि इनके अंदर प्योर गोल्ड की भगवान की प्रतिमा बनी हुई हैं। त्रिपुंड ज्वैलर्स के ऑनर कुश अग्रवाल की माने तो इस बार लोगों को इस तरह के फ्रेम की काफी डिमांड है। 5.5*5.5 इंच के फ्रेम की कीमत 3500 रुपए है। वहीं 46*36 इंच के फ्रेम की कॉस्ट 3.24 लाख रुपए है।गोल्ड खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान - सोना खरीदते समय बिल जरूर लें। - ज्वैलरी खरीदते समय हॉलमार्क ट्राइएंगल, प्योरिटी साइन, हॉल मार्क सेंटर का नाम, डीलर का नाम जरूर देखें। - कैरेट के बारे में जानकारी लेना बिल्कुल भी न भूलें। - हो सके ज्वैलरी प्लास्टिक मनी के माध्यम से ही खरीदें। - कैरेट के हिसाब से ही 10 ग्राम सोने का पेमेंट करें।- सोने की कीमत रोजाना बदलती है। इसलिए उस दिन की सोने की कॉस्ट जरूर पूछें।  फैक्ट एंड फिगर - पिछले एक महीने में 80 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान।- नवरात्र के पहले दिन 25 फीसदी तक उठा सर्राफा मार्केट।- पिछले साल नवरात्र में 200 करोड़ रुपए की हुई कमाई।- इस साल 350 से 400 करोड़ रुपए के व्यापार होने के आसार।- पिछले साल के मुकाबले नवरात्र में गोल्ड की कीमत 1500-2000 तक कम। - पिछले वर्ष गोल्ड की कीमत 31500 से 32000 रुपए थी।
- इस बार गोल्ड की कीमत 30000 रुपए तक ही रहने की उम्मीद।- शनिवार को गोल्ड का रेट 30050 रुपए था। - मेरठ में कुल मैनुफेक्चरिंग यूनिट्स 1500.'अभी तक मार्केट में बिल्कुल भी जान नहीं थी। नवरात्र से हमें भी काफी उम्मीदें हैं। यही समय है जब पब्लिक काफी खरीदारी करती है। होप की पब्लिक मार्केट में जरूर आएगी.'- सर्वेश सर्राफ, महामंत्री, बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन 'नवरात्र के पहले दिन काफी अच्छी ओपनिंग रही है। 25 फीसदी तक मार्केट अप हुआ है। आने वाले दिनों में लोगों में इसी तरह से जोश देखने की उम्मीद है.'- दिनेश रस्तोगी, महामंत्री, न्यू सर्राफा व्यापार एसोसिएशन 'बीते एक महीने के नुकसान की भरपाई हो पाना काफी मुश्किल है। लोगों का रिस्पांस आना अभी शुरू होगा। उम्मीद है कि पब्लिक घरों से बाहर निकलने लगेगी। पब्लिक को भी नए कलेक्शन का इंतजार है.'- अमित प्रकाश, मैनेजिंग पार्टनर, रघुनंदन प्रसाद एंड पदम प्रकाश ज्वैलर्स 'नवरात्र के पहले दिन के रिस्पांस को देखते हुए थोड़ी आशा जरूर जगी है। गोल्ड का रेट भी कम है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मार्केट काफी अच्छा जाएगा.'- कुश अग्रवाल, ऑनर, त्रिपुंड ज्वैलर्स

Posted By: Inextlive