ठेकेदार की पिटाई से मची अफरा-तफरी, मुकदमा दर्ज

ALLAHABAD: माघ मेले में विभिन्न कार्यो के लिए रेलवे की तरफ से शनिवार को टेंडर प्रक्रिया की शुरुआत हुई। टेण्डर लेने के लिए कई ठेकेदार रेलवे अस्पताल पहुंचे। यहां टेण्डर लेने को लेकर कई लोगों में विवाद हो गया। इस दौरान कुछ लोगों ने एक ठेकेदार की पिटाई कर दी। देखते ही देखते अस्पताल में असलहे निकल आए। असहले निकलते ही अस्पताल में खलबली मच गई। पुलिस ने ठेकेदार की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मुकदमा दर्ज जांच शुरू

जानकारी के मुताबिक रेलवे की तरफ से शनिवार को माघ मेले के लिए टेंडर आमंत्रित किया गया था। इस दौरान रेलवे अस्तपाल में टेंडर प्रक्रिया चल रही थी। इस टेण्डर में जिले के कई ठेकेदार शामिल हुए थे। ठेकेदार अमित का आरोप है कि रेलवे के क्लर्क और उसके साथियों ने उसे टेंडर डालने से रोक दिया। जब इस बात का विरोध किया तो कुछ लोगों ने पिटाई कर दी तथा असलहे निकाल लिए। असलहे से लैस लोगों ने मुझे अस्पताल से बाहर निकाल दिया। कुछ वहां मौजूद कुछ रेलकर्मी मदद के लिए आगे बढ़े तो उन लोगों ने उनसे भी बदसलूकी की। विवेचक दुर्ग विजय सिंह का कहना है कि ठेकेदारी को लेकर विवाद हुआ था। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Posted By: Inextlive