- मुख्य सचिव से मिले कुलपति, आयोग की अनुमति का इंतजार

- बीएड आवेदन की फीस जमा करने का आखिरी मौका आज

bareilly@inext.co.in

BAREILLY: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कब होगी, इस पर राज्य निर्वाचन आयोग मुहर लगाएगा. प्रवेश परीक्षा करा रही आरयू के कुलपति प्रो. अनिल शुक्ल फ्राइडे को मुख्य सचिव से मिले. सूत्रों के मुताबिक यूनीवर्सिटी और शासन दोनों दूसरे चरण के चुनाव से पहले परीक्षा संपन्न कराने के पक्ष में हैं. इसलिए क्योंकि दूसरे चरण का चुनाव 18 और फिर तीसरे चरण का चुनाव 23 अप्रैल को होगा. पहले चरण के चुनाव के बाद सबसे ज्यादा सप्ताह भर का समय मिल रहा है, जो परीक्षा के लिए पर्याप्त है.

कल तय हो सकती है डेट
बीएड प्रवेश परीक्षा 11 अप्रैल को प्रस्तावित थी. इस डेट पर पहले चरण का लोकसभा चुनाव होना है. जिसके बाद परीक्षा टाल दी गई है. बीएड की प्रवेश परीक्षा प्रदेश के करीब 11 से अधिक शहरों में आयोजित होगी. तिथि तय होने के बाद विवि प्रशासन केंद्रों की सूची जारी करेगा. राज्य प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो. बीआर कुकरेती ने उम्मीद जताई कि सैटरडे तक नई तिथि तय हो सकती है.

छह लाख से अधिक आवेदन
थर्सडे रात 12 बजे तक बीएड आवेदन के लिए वेबसाइट खुली थी. दिन में 5.62 लाख आवेदन हुए थे. रात तक यह आंकड़ा 6.2 लाख तक पहुंच गया. वहीं, 5.75 लाख अभ्यर्थियों ने फीस जमा कर दी है. जिन 25 हजार अभ्यर्थियों ने एग्जाम फीस नहीं चुकाई है, उन्हें सैटरडे तक जमा करनी होगी. इसके बाद फीस नहीं जमा होगी और उनका आवेदन रद्द हो जाएगा.

लाखों अभ्यर्थियों का मूवमेंट
पिछले तीन-चार सालों में बीएड में इस बार रिकॉर्ड आवेदन हुए हैं. चुनाव के समय परीक्षा होनी है, इसलिए आयोग लाखों अभ्यर्थियों के इस हुजूम को ध्यान में रखकर ही तिथि तय करेगा, ताकि चुनाव की नजदीकी तिथि के कारण परीक्षा प्रभावित न हो.

---

बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजन को लेकर शासन में बैठक हुई है. निर्वाचन आयोग की अनुमति मिलते ही परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी जाएगी. अभ्यर्थी वेबसाइट चेक करते रहें.

- प्रो. अनिल शुक्ल, कुलपति रुविवि

Posted By: Radhika Lala