प्रतियोगियों ने शासन को पत्र भेजकर दर्ज कराई शिकायत

प्रवेश पत्र पर क्वेश्चन पेपर सेट सीरीज छापे जाने से मचा बवाल

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चार नवंबर को होने वाली पैरामेडिकल स्टाफ (एमसीएच विंग) भर्ती परीक्षा से पहले ही गड़बड़ी की आशंका व्यक्त की जा रही है। प्रतियोगियों का कहना है कि एग्जाम कंडक्ट कराने वाली एजेंसी ने प्रवेश पत्र में ही प्रश्न पुस्तिका की सीरीज का उल्लेख कर दिया है। इससे परीक्षा में नकल का अंदेशा पैदा हो गया है। इसको लेकर उप्र शासन व संबंधित एजेंसी को पत्र भेजकर आपत्ति दर्ज कराई गई है।

1300 से अधिक पदों पर परीक्षा

चार नवंबर को 1300 से अधिक पदों के लिए पैरामेडिकल स्टाफ की परीक्षा का आयोजन हो रहा है। इसमें स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन सहित तमाम पद शामिल हैं। हजारों की संख्या में पूरे यूपी से आवेदन किए गए हैं। हाल ही में एग्जाम कराने वाली एजेंसी ने प्रवेश पत्र जारी किए हैं। इसमें परीक्षा के दौरान मिलने वाली प्रश्न पुस्तिका की सीरीज ए व बी का उल्लेख किया गया है। इसे लेकर नाराजगी व्यक्त की जा रही है। पैरामेडिकल संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष जय प्रकाश सहित तमाम प्रतियोगियों ने इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ व कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी से शिकायत की है। इसमें कहा गया है कि ऐसा करने से नकल माफिया का काम आसान हो सकता है। पूर्व में तमाम परीक्षाओं में नकल के मामले सामने आए हैं ऐसे में इस कमी में तत्काल सुधार किया जाना चाहिए।

Posted By: Inextlive