आईसीसी क्रिकेट विश्व कप शुरू होने से पहले आईसीसी के पांच लैपटाप चोरी हो गए. सूत्रों की मानें तो इन चोरी लैपटाप में टूर्नामेंट की महत्‍वपूर्ण जानकारियां मौजूद हैं. हालांकि आईसीसी कोई लैपटाप में खास जानकारी होने से इंकार कर रही है. हालांकि इस चोरी वाली घटना से पूरे आईसीसी में हड़कंप मच गय है.

चोरी हेगले नेटबाल सेंटर से हुई
आईसीसी वर्ल्ड कप शुरू होने में महज चंद दिन शेष बचे हैं. ऐसे में विश्व कप के पहले आईसीसी के करीब 5 लैपटाप चोरी हो गए हैं. ये लैपटाप एक्रीडिटेशन सेंटर में रखे हुए थे. इस पूरे मामले में कैंटरबरी जिला कमांडर सुपरिटेंडेंट गैरी नोल्स के मुताबिक चोरी शनिवार की रात हेगले नेटबाल सेंटर से हुई. उन्होंने कहा कि यह घटना संदिग्ध है और इस पूरे मामले की जांच हो रही है. हालांकि इसके साथ ही  उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इससे वर्ल्ड कप पर कोई असर नहीं पड़ेगा. विश्व कप की तैयारियों से इस घटना कोई संबंध नही होगा. तैयारियों में कोई खलल नहीं होगा.

सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं
सूत्रों की माने तो इन लैपटाप में होने वाले टूर्नामेंट की खास जानकारियां सेव थी. वहीं एक स्थानीय वेबसाइट के मुताबिक आईसीसी का कहना है कि इन लैपटाप में कोई निजी जानकारी नहीं है. इसके साथ ही दावा किया है कि क्रिकेट विश्व कप 2015 की सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं है. क्रिकेट अधिकारियों का कहना है कि उनमें पासवर्ड डले हुए है. जिनसे कुछ भी लीक नहीं होगा. वहीं कल विश्व कप का उद्घाटन कल होगा. इस उद्घाटन समारोह के लिए क्राइस्टचर्च के नार्थ हेगले पार्क को चुना गया है. यहां पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़ी पुलिस सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.


Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh