Bareilly: सालों से बदहाल पड़ी 100 फुटा रोड की सूरत संवारने को अब भीख से पैसे जुटाए जा रहे हैं. शासन से बजट पास होने के बावजूद पीडŽल्यूडी की ओर से इसके कंस्ट्रक्शन में की जा रही देरी ने अब आम जनता को भी भड़का दिया है. जन संघर्ष समिति ने फ्राइडे को भीख मांगों अभियान शुरू कर सुस्त सरकारी मशीनरी के खिलाफ सड़क पर गुस्सा जाहिर किया. समिति के साथ एक दर्जन से ज्यादा संगठनों ने भागीदारी की. फ्राइडे को तमाम संगठनों और समितियों से जुड़े व्यापारियों और कॉलोनी वासियों ने भीख मांगकर 4988 रुपए जुटाए.


signature campaign समिति के संरक्षक सुनील खत्री ने कहा कि भीख से मिले इन पैसों को 100 फुटा रोड के कंस्ट्रक्शन के लिए पीडŽल्यूडी को दिया जाएगा। वहीं राष्ट्रीय आजाद मंच की ओर से एक सिग्नेचर कैंपेन शुरू किया गया। संगठन के अध्यक्ष जगपाल सिंह यादव ने बताया कि सैटरडे से 100 फुटा रोड पर धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा

Posted By: Inextlive