केंद्रीय पुस्तकालय ने आयोजित किया कार्यक्रम

ALLAHABAD: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के उत्तरी हॉल में कुलपति आरएल हांगलू द्वारा बलानी इन्फोटेक के सहयोग से केन्द्रीय पुस्तकालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान रिमोटएक्स सुविधा की शुरूआत की गई। रिमोटएक्स सुविधा विवि के शिक्षकों एवं शोधार्थियों के लिए है। इसके द्वारा विवि में उपलब्ध ई संसाधनो का सुरक्षित उपयोग किसी भी समय और कहीं से भी किया जा सकता है।

अम्बेडकर चरित मानस का विमोचन

बलानी इन्फोटेक के प्रतिनिधि वैभव गोयल ने रिमोटएक्स के बारे में बताया कि इस सुविधा के लिए allduniv.remotexs.in का प्रयोग करना होगा। इसका लिंक इविवि की वेबसाईट पर लाईब्रेरी टैब पर भी है। पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ। बीके सिंह ने संचालन किया। प्रेमचन्द्र करमपुरी द्वारा डॉ। बीआर अम्बेडकर के जीवन पर लिखित अम्बेडकर चरित मानस नामक पुस्तक का विमोचन कुलपति द्वारा किया गया। स्वागत आचार्य एए फातमी द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ। सूर्य नारायण सिंह द्वारा किया गया।

Posted By: Inextlive