सात बार के फॉर्मूला-1 चैंपियन माइकल शूमाकर संन्यास से दोबारा ट्रैक पर वापसी करने के बाद भले ही अभी तक कोई बड़ी कामयाबी नहीं हासिल कर सके हों लेकिन उन्हें विश्वास है कि जल्द ही वह ट्रैक पर अपना पुराना परफॉर्मेंस दोहराएंगे.

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए उन्हें थोड़ा और समय चाहिए, क्योंकि वह कोई मैजिशियन नहीं हैं जो रातों रात वापस विनिंग ट्रैक पर लौट आएं. संन्यास लेने के बाद शूमाकर ने पिछले ही सेशन में रेस ट्रैक पर वापसी की, लेकिन 42 साल का यह जर्मन ड्राइवर अपना पुराना परफॉर्मेंस नहीं दोहरा सका.
मौजूदा सेशन में भी वह स्ट्रगल कर रहे हैं और उनका बेस्ट परफॉर्मेंस मई में स्पेनिश ग्रैंप्रि. के दौरान रहा, जहां उन्होंने छठवीं प्लेस हासिल की. मौजूदा एफ-1 रैंकिंग्स में शूमाकर 11वें नंबर पर हैं, जबकि टॉप पर उन्हीं के वतन के सेबेस्टिन वेटेल काबिज हैं जो रेड बुल की ओर से पार्टिसिपेट करते हैं.



कंस्ट्रक्टर्स चैंपियनशिप में भी शूमाकर की टीम मर्सिडीज 40 प्वॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर है. हालांकि शूमाकर को विश्वास है कि जल्द ही उनका और उनकी टीम का अच्छा समय आने वाला है. उन्होंने कहा, ‘हम कुछ बेहतर परफॉर्मेंस करने की कोशिशों में जुटे हैं, लेकिन यह रातों रात नहीं हो जाता. शूमाकर ने यह भी संकेत दिया कि वह फिलहाल मर्सिडीज के साथ जुड़े रहेंगे.

Posted By: Kushal Mishra