वॉरनर ब्रदर्स ने फाइनली 2015 के समर्स में रिलीज होने वाली मूवी मैन ऑफ स्टी‍ल के सीक्वल के लिए नए बैटमैन के नाम का एलान कर ही दिया.

वॉरनर ब्रदर्स और 'मैन ऑफ स्टील' के जरिए इस साल सुपर मैन को रीबूट करने वाले फेमस डायरेक्टर जैक स्नाइडर ने फाइनली ये खुलासा कर दिया कि 'मैन ऑफ स्टील' फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म में बैटमैन का रोल ऑस्कर अवॉर्ड विनर हॉलिवुड एक्टर बेन एफ्लिक प्ले करेंगे. नकाब पहन कर ब्रूस वेन से सुपर हीरो बैटमैन बन जाने वाले करेक्टर को प्ले करने वाले एफ्लिक आठवें एक्टर होंगे.
इस बात की जानकारी फैन्स को पहले ही दे दी गयी थी कि ये सीक्वल बैटमैन और सुपरमैन के क्लैश पर बेस्ड होगा. इस बात पर अंदाजे लगाये जा रहे थे कि इस फिल्म में बैटमैन का रोल कौन प्ले करेगा. बेन का नाम फाइनल होने के पहले कई एक्टर्स के नाम सामने आए जो इस रोल के लिए सूट करते थे. इस लिस्ट में 'नोटपैड' स्टार रेयॉन गोसलिन और 'ट्रू ब्लंड सीरीज' के जोश ब्रोलिन से लेकर जो मैगलोनियो और ब्रिटिश एक्टर मैथ्यु गोडे तक सभी शामिल थे. अब ये क्लियर हो गया है कि बेन ही बैटमैन बनेंगे.

41 साल के बेन एफ्लिक एक अमेरिकन एक्टर हैं. इसके अलावा वो डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्र्प्टि राइटर भी हैं. 2012 में उनकी फिल्म 'आग्रो' रिलीज हुई थी जिसके वो लीड एक्टर, डायरेक्टर और को प्रोड्यूसर थे. 'आग्रो' एक हिस्टॉरिकल पॉलिटिकल थ्रिलर थी. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्शन के लिए गोल्डन ग्लोब और बाफ्टा अवॉर्ड से ऑनर किया गया था.  'मैन ऑफ स्टील' के सीक्वल में सुपरमैन का रोल हैनरी कॉविल ही प्ले करेंगे.

Posted By: Kushal Mishra