इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गोलान पहाड़ियों में स्थित एक बस्ती का नाम रखा है।अब से गोलान की एक बस्ती को 'रामत ट्रंप' के नाम से जाना जाएगा।


तेलअवीव (आइएएनएस)। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को विवादित गोलान पहाड़ी क्षेत्र में स्थित एक बस्ती का नाम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर रखा है। नेतन्याहू ने आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि गोलान की एक बस्ती को 'रामत ट्रंप' के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने एक बैठक में कहा, 'यह ऐतिहासिक दिन है क्योंकि हम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में गोलान पहाड़ियों में एक नई बस्ती बसाने जा रहे हैं। ट्रंप के नाम पर एक बस्ती बनाने का मकसद अमेरिकी राष्ट्रपति के उन फैसलों को सम्मान देना है, जो इजराइल के हित में रहे हैं।' ट्रंप ने किया धन्यवाद


बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप यरुशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के साथ गोलान पहाड़ियों पर भी उसके अधिकार का अपनी मुहर लगा चुके हैं। ट्रंप के इस फैसले की अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने तीखी आलोचना की थी। नेतन्याहू के इस घोषणा के बाद ट्रंप ने उनका धन्यवाद किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'इस बड़े सम्मान के लिए पीएम नेतन्याहू और इजरायल को धन्यवाद।'ऑपरेशन आइसोटोप : हाइजैक प्लेन से पैसेंजर्स मुक्त कराने वाले कमांडो में 2 बने इजराइली पीएमगोलान पहाड़ियों पर विवाद

बता दें कि गोलान पहाड़ियों को इजराइल ने 1967 के युद्ध में सीरिया से जीता था। इसके बाद 1981 में इजरायल ने इस क्षेत्र को अपना हिस्सा घोषित कर दिया था। अंतरराष्ट्रीय जगत में इसका विरोध होने पर यथास्थिति बहाल कर दी गई थी। अमेरिका की 50 वर्षो से भी ज्यादा समय से चली आ रही नीति के उलट राष्ट्रपति ट्रंप ने इस साल मार्च में इन पहाड़ियों पर इजरायल के कब्जे को मान्यता दे दी थी।

Posted By: Mukul Kumar