- मंडे से शुरू होगी परीक्षाएं, 22 मार्च तक होगी आयोजित

- परिषद ने जारी किया परीक्षा का पूरा कार्यक्रम

LUCKNOW: परिषदीय स्कूलों में क्लास एक से लेकर आठवीं तक के एग्जाम का 14 मार्च मंडे से शुरू हो होने जा रहे है। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से अपने स्कूलों में आयोजित होने वाले इन परीक्षाओं के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया हैं। पूरे स्टेट में यह परीक्षाएं एक ही समय पर व एक सामान्य ही आयोजित की जाएगी। क्लास 03 तक की परीक्षाएं 18 मार्च को खत्म हो जाएंगी जबकि कक्षा 04 से 08 तक की परीक्षाएं 22 मार्च तक चलेंगी। क्लास 01 के छात्रों की केवल मौखिक परीक्षा होगी। क्लास 01 से 05 तक की एनुअल एग्जाम एक ही पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी। क्लास 06 से 08 तक की परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 1:00 बजे से 03:00 बजे तक होगी।

यह है एग्जाम शेड्यूल

क्लास 01 से 03 का शेडय़ूल

बीएसए के अनुसार 14 मार्च को हिन्दी, 15 मार्च को मैथ्स, 16 मार्च को अंग्रेजी, 17 मार्च को हमारा परिवेश और 18 मार्च को संस्कृत का पेपर होगा। क्लास 3 तीन तक की स्कीम उर्दू विषय का जिक्र नहीं है। यह परीक्षा 10:00 बजे से 12:00 बजे तक होंगी।

क्लास 04 और 05 का परीक्षा कार्यक्रम

14 मार्च को हिन्दी, 15 मार्च को मैथ्स, 16 मार्च को अंग्रेजी, 17 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 18 मार्च को विज्ञान, 19 मार्च को संस्कृत,उर्दू, 21 मार्च को कला, नैतिक शिक्षा, 22 मार्च को पर्यावरण विषयों की परीक्षाएं होंगी। यह परीक्षाएं 10 बजे से 12 बजे तक होंगी।

क्लास 06, 07 और 08 की परीक्षा कार्यक्रम

14 मार्च को हिन्दी फ‌र्स्ट पहली पाली, सम्बंधित कला दूसरी पाली, 15 मार्च को हिन्दी द्वितीय, कृषि,पुस्तक कला, गृह शिल्प, 16 मार्च को गणित प्रथम, कला, संगीत,17 मार्च को गणित द्वितीय, पर्यावरण शिक्षा, 18 मार्च को विज्ञान, स्काउट गाइड, शारीरिक शिक्षा, 19 मार्च को इतिहास, नागरिक शास्त्र, भूगोल, 21 मार्च को अंग्रेजी प्रथम, 22 मार्च को संस्कृत,उर्दू प्रथम पाली, विषयों की परीक्षाएं होंगी।

बॉक्स

-प्राथमिक स्तर पर रुपए 7.50 और उच्च प्राथमिक स्तर पर प्रति छात्र रुपए 15 रुपए स्कूल प्रबंधन कमेटी को मिलेंगे।

- डायट से पेपर बीआरसी को और बीआरसी से एनपीआरसी को दिए जाएंगे।

- पेपर का बडल स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्य व एक शिक्षक के हस्ताक्षर से खोला जाएगा।

- परीक्षा के लिए सीटिंग प्लान तैयार किया जाएगा। बाहरी शिक्षक भी कक्ष निरीक्षण करेंगे।

- उत्तर पुस्तिकाएं प्राथमिक स्कूल के लिए एनपीआरसी और उच्च प्राथमिक स्कूल की बीआरसी पर जमा होंगी।

Posted By: Inextlive