Allahabad: आईपीएल सीजन छह में पुणे वारियर्स की टीम की परफॉरमेंस चाहे जैसी हो् लेकिन यह टीम इलाहाबादियों के लिए कुछ ज्यादा ही इंपॉर्टेंट है. ऐसा इसलिए क्योंकि यही वह टीम है जिसमें इलाहाबाद से बिलांग करने वाले दो क्रिकेटर शामिल हैं. यूपी की रणजी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन करने वाले इन दोनों खिलाडिय़ों को इसी आधार पर आईपीएल खेलने का मौका मिला है. ये दोनों खिलाड़ी हैं फिरकी गेंदबाज अली मुर्तजा और विकेटकीपर बल्लेबाज एकलव्य द्विवेदी. इलाहाबादियों की चाहत है कि दोनों खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करें ताकि उन्हें भारतीय टीम का हिस्सा बनने का मौका मिले.

बचपन से ही क्रिकेट का शौकइलाहाबाद यूनिवर्सिटी के क्रिकेट कोच देवेश मिश्रा बताते हैं कि अली मुर्तजा बचपन से ही क्रिकेट को लेकर क्रेजी रहे हैं। उन्होंने कहा कि यादगारे हुसैनी में एजुकेशन के दौरान ही उसने क्रिकेट की तमाम बारीकियां सीखी थीं। अली की शुरुआती कोचिंग भी देवेश मिश्रा के ही अंडर में हुई है। उन्होंने बताया कि क्लास एट्थ में एजुकेशन पढ़ाई के दौरान ही अली का सेलेक्शन स्पोट्र्स हॉस्टल लखनऊ के लिए हो गया। यहां उसने खुद को निखारा। इसी के बदौलत उसे यूपी रणजी टीम के तीनों प्लेटफॉर्म में जगह मिली। इस बार यूपी की रणजी टीम का प्रदर्शन बेहतर रहा तो उसमें भी इलाहाबादी अली के साथ ही मो। कैफ का रोल इंपॉर्टेंट रहा।

इस बार कैफ को स्थान नहीं

एक और इलाहाबादी और भारतीय क्रिकेट टीम का सदस्य रह चुके मो। कैफ भी लास्ट इयर आईपीएल में खेले थे। इस बार उनका नाम किसी टीम में नहीं है। इससे इलाहाबादियों को खासी निराशा हाथ लगी है क्योंकि इस बार रणजी मैचों में यूपी के लिए उन्होंने बेहतरीन पारियां खेली थीं। इससे उम्मींद जताई जा रही थी कि इस बार भी उन्हें आईपीएल में खेलते हुए देखा जा सकेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। देवेश मिश्रा बताते हैं कि कैफ एक बेहतरीन प्लेयर हैं, उनका किसी टीम में न होना, चौंकाने वाला है। क्योंकि, इस साल अब तक उन्होंने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है।

पैदा तो इलाहाबाद में ही हुए

एकलव्य का रिश्ता इलाहाबाद से आलमोस्ट समाप्त हो चुका है। वैसे उनकी पैदाइश इलाहाबाद की ही है। उनके पिता राकेश द्विवेदी की गिनती बड़े एडवोकेट्स में की जाती है तो मां भी जॉब में हैं। परिवार दिल्ली शिफ्ट हो जाने के चलते एकलव्य का रिश्ता बचपन में ही इलाहाबाद से टूट चुका था लेकिन प्रोफाइल में उन्हें इलाहाबादी के रूप में ही जाना जाता है। वह वर्तमान में यूपी रणजी टीम का ही प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. 

बेहतर प्रदर्शन करुंगा

आईपीएल की तैयारियों में जुटे अली मुर्तजा ने मोबाइल पर आई नेक्स्ट से हुई बातचीत में कहा कि वह हर मैच में अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं। आईपीएल के जितने भी मैचों में मौका मिलेगा वह अपना बेहतर देंगे। अली मुर्तजा का कहना है कि आईपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके चैलेंजेज डिफरेंट टाइप के हैं। यहां आपको दुनियां के दिग्गज प्लेयर्स के साथ और खिलाफ खेलने का मौका मिलता है। यहां मिलने वाला एक्सपीरिएंस कॅरियर के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है।

Posted By: Inextlive