AGRA 8 Jan. : 'बेटी घर की लक्ष्मी होती है. उसकी गर्भ में ही हत्या कर देना महापाप है. हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम बेटी बचाएंगे और समाज में इसके लिए जागरुकता फैलाएंगे.Ó ये विचार थर्सडे को डॉ. शिवानी चतुर्वेदी ने बेटी बचाओ कार्यक्रम के दौरान कहे. आरबीएस डिग्री कॉलेज की एनएसएस सेकेंड यूनिट की गल्र्स विंग के तहत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.


मलिन बस्तियों में दी जानकारीसुबह एनएसएस की स्वयंसेवकों ने खंदारी स्थित मलिन बस्तियों में जागरुकता अभियान चलाया। उन्होंने वहां दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या और लिंग भेदभाव न करने की सलाह दी। वहीं इसके बाद दोपहर को कॉलेज सभागार में गोष्ठी का आयोजन हुआ.  गोष्ठी का शुभारंभ प्रिसिंपल टीआर चौहान ने किया। संगोष्ठी में डॉ। सुषमा सिंह ने जब मेरे न लगें पंख, डॉ। शशि तिवारी, शांति नागर, एनएसएस प्रोग्रामिंग ऑफिसर डॉ। मृदुला सिंघल ने अपने विचार रखे। वहीं, नेहा, गरिमा, मेघा, जया, हेमलता और सुरभि की कविताओं ने सभी का मन मोह लिया.

Posted By: Inextlive