-सरकार ने दी आइटी क्षेत्र में कई योजनाओं की स्वीकृति

BHAGALPUR/PATNA: केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि डिजिटल इंडिया से बिहार में बदलाव होगा। भागलपुर डिजिटल क्रांति का बड़ा केंद्र बनेगा। रविशंकर प्रसाद शनिवार को सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के शिलान्यास कार्यक्रम में पटना से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। उनके संबोधन को स्थानीय टाउन हॉल में सुना गया। इसके पूर्व, टाउन हॉल में योजना का शिलान्यास भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पार्क का निर्माण होने से भागलपुर के युवाओं को रोजगार के लिए पटना, दिल्ली और मुंबई नहीं जाना पड़ेगा। उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के लिए भागलपुर में दो एकड़ जमीन मिली है। कॉलेजों में वाई-फाई प्रारंभ कर दिया गया है।

Posted By: Inextlive