Bareilly : बरेलियंस ने ट्यूजडे को भाई दूज का त्योहार फैमिली के साथ सेलीब्रेट किया. बहनों ने भाई को तिलक लगाकर लंबी उम्र की दुआ मांगी तो भाइयों ने भी अट्रैक्टिव गिफ्ट देकर बहनों को खुशियां दीं. दूर रहने वाले भाई और बहनों ने इंटरनेट के माध्यम से भाई दूज मनाया. बरेली में बहनों ने सुबह से ही भाई दूज की तैयारी की थी. भाइयों की पसंद के पकवान तैयार किए. बहनों ने पूजा की थाली को पारंपरिक तरीके तैयार किया था. बहनों ने भाई को पहले तिलक किया और मिठाई खिलाई. इसके बाद भाइयों ने अपनी बहन को गिफ्ट दिया.


नारियल का विशेष महत्वइस दिन नारियल पूजन का विशेष महत्व होता है। यदि किसी कारणवश कोई बहन अपने भाई से नहीं मिल पाती है तो वह नारियल को ही भाई की जगह रखकर नारियल का तिलक और पूजन करती है और लंबी उम्र की दुआ मांगती है।

Posted By: Inextlive