AGRA 10 Jan. : एक कहावत है कि भैस के आगे बीन बजाई आवास विकास के लोगों ने इसी कहावत को अमल में लाना शुरु कर दिया है. नगर निगम के अधिकारी भी भैस की तरह व्यवहार कर रहे हैं जिसे कुछ समझ में नहीं आ रहा है. आवास विकास की खराब पड़ी रोड को सही कराने की मांग को लेकर पिछले आठ दिनों से धरने पर बैठे स्थानीय लोगों ने भैंस के आगे बीन बजाई. लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों के विरोध में नारेबाजी भी की. एमएलए जगन प्रसाद गर्ग ने कहा कि नगर निगम अपनी जान बचाने का कार्य कर रहा है.


नगर निगम ने सौंप दी रिपोर्टनगर आयुक्त इन्द्र विक्रम सिंह ने आवास विकास को दिए 8 करोड़ रुपए की जांच मंडल आयुक्त को सौंप दी है, जिसमें आवास विकास द्वारा वर्ष 2011-12 व 2013 में कराए गए कामों का उल्लेख किया गया है। आवास विकास द्वारा काम पहले कराए गए जबकि उसकी पेमेंट बाद में की गई है। रिपोर्ट से नहीं काम से बनेगी बातप्रदर्शन कर रहे मुकेश पालीवाल ने कहा कि नगर आयुक्त द्वारा पेश की गई रिपोर्ट से बात नहीं बनेगी बल्कि इसके लिए नगर निगम को रोड को ठीक कराना पड़ेगा, तभी लोग धरना खत्म करेंगे, कोरा आश्वासन देने से कोई बात बनने वाली नहीं है।धरने को मिल रहा सपोर्ट


पदम प्लाजा पर धरना दे रहे आवास विकास के लोगों को अब आगराइट्स की संस्थाओं का भी समर्थन मिलने लगा है। सिटी के सिन्धी समाज सहित अन्य संस्थाओं के लोगों ने भी धरने को अपना सपोर्ट दिया है। नहीं सुन रहा नगर निगमधरना-प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि नगर निगम से बार-बार कहे जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यही कारण रहा है कि फ्राइडे को भैंस के आगे बीन बजाई गई, जिससे नगर निगम के अधिकारियों पर कु छ तो असर पड़े। ये लोग रहे शामिल

धरना प्रदर्शन में रामकुमार जादौन, सुधीर गोयल, रामबाबू हरित, शिवशंकर शर्मा, जितेन्द्र भारद्वाज, लक्ष्मी लवानियां, गायत्री शुक्ला, अपर्णा सिंह आदि लोग मौजूद रहे.

Posted By: Inextlive