-मां शीतला का भव्य श्रृंगार, भजन संध्या में उमड़े श्रद्धालु

- देर रात तक लगा रहा भक्तों का तांता, कलाकारों गाए एक से बढ़कर एक भक्तिगीत

मां शीतला का भव्य श्रृंगार, भजन संध्या में उमड़े श्रद्धालु

- देर रात तक लगा रहा भक्तों का तांता, कलाकारों गाए एक से बढ़कर एक भक्तिगीत

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: मुट्ठीगंज के बाबूगंज मंडी में वेडनेसडे को मां शीतला देवी मंदिर में विशेष श्रृंगार और भजन का आयोजन किया गया। इस दौरान देर रात तक भक्तों की भीड़ मां के अद्भुत रूप की एक झलक पाने को पहुंचती रही। ऊॅं जय मां विंध्यवासिनी पद यात्रा समिति की ओर से फूलों से मां का भव्य श्रृंगार किया गया।

मां की महिमा का किया गुणगान

मंदिर में आयोजित भजन संध्या में आर्टिस्टों ने एक से बढ़कर एक भजनों के जरिए मां की महिमा का बखान किया। इस दौरान समिति के मीडिया प्रभारी लल्लू लाल कुशवाहा ने बताया कि भव्य श्रृंगार और भजन के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया गया। समिति की ओर से पिछले आठ सालों से लगातार यह आयोजन नवरात्रि के बाद किया जाता है। इस साल भी यह आयोजन भव्य तरीके से आयोजित हुआ।

Posted By: Inextlive