हैदराबाद के रहने वाले भानु प्रकाश राचा ने दावा किया है कि वे एनएलएफ स्‍टार पैट्रिक पीटरसन का एक घंटे में सबसे ज्‍यादा सेल्‍फी क्‍लिक करने का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 1800 सेल्‍फी एक घंटे में खींचेंगे और गिनीज वुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकार्ड में अपना नाम लिखवायेंगे।


तीन मिनट में 120 सेल्फी खींच कर तोड़ चुके हैं द रॉक का रिकॉर्ड असल में पहली बार सेल्फी खींच कर रिकॉर्ड बनाने का आइडिया उन्हें द रॉक के नाम से फेमस डब्ल्युडब्ल्युई स्टार एक्टर ड्वेन जानसन से मिला जब उन्हें पता चला कि उन्होंने तीन मिनट में 105 सेल्फी खींची हैं। बस उन्होंने अपने फेवरेट स्टार का रिकॉर्ड तोड़ने का फैसला कर लिया और तीन मिनट में 120 सेल्फी क्लिक कर डालीं। उसके बाद तो उन्हें जैसे जुनून हो गया और वो इसका वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का सपना देखने लगे। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने स्वीकारी चुनौती
इसके बाद भानु ने इंटरनेट पर सर्च किया कि सबसे ज्यादा सेल्फी का रिकॉर्ड किसके पास है। उन्हें पता चला कि फुटबालर पैट्रिक पीटरसन ने एक घंटे में 1449 सेल्फी खंच कर गिनीज बुक में सबसे ज्यादा सेल्फी क्लिक करने वाले के तौर पर अपना नाम दर्ज किया है। भानु ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के दावे के बारे में अपनी एप्लीकेशन उन्हें भेज दी और कहा कि वे 1800 सेल्फी खींच कर इस रिकॉर्ड को ब्रेक करेंगे। गिनीज बुक की अथॉरिटीज ने उनके चैलेंज को एक्सेप्ट कर लिया है और अब आने वाली 18 तारीख को वे इस रिकॉर्ड के लिए सेल्फी क्लिक करेंगे।


निरंतर कर रहे हैं अभ्यास

अपने दावे को सच बनाने के लिए भानु तीन महीने से लगातार अभ्यास कर रहे हैं और इस वजह से बतौर रिसर्च अस्सिटेंट एक हॉस्पिटल की अपनी जॉब भी छोड़ चुके हैं। उन्होंने बताया है कि वे फिल्हाल 1700 तक सेल्फी एक घंटे में खींच लेते हैं और उन्हें उम्मीद है कि जल्दी ही ये नंबर 1800 तक पहुंच जाएगा।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth