- कारगिल चौक पर सिटी एसपी ने दैनिक जागरण के भारत रक्षा रथ को दिखाई हरी झंडी

- शहर के स्कूली बच्चों ने सरहद पर तैनात फौजी भाइयों के लिए भेजी राखियां, स्कूल व संस्थाओं में रथ का स्वागत

PATNA: सुबह आठ बजे आमतौर पर अलसाई सी रहने वाली राजधानी शुक्रवार की सुबह जोश से लबरेज थी। गांधी मैदान से चंद कदम की दूरी पर कारगिल चौक के पास कतार में खड़े बच्चे हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति से ओत-प्रोत नजर आ रहे थे। 'वंदेमातरम्' की हुंकार अगल-बगल से गुजर रहे लोगों में भी देशभक्ति का संचार कर रही थी। यह नजारा था दैनिक जागरण की ओर से आयोजित भारत रक्षा पर्व का। मौके पर पटना के सिटी एसपी चंदन कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर भारत रक्षा रथ को रवाना किया। यह रथ शहर के सभी प्रमुख स्कूलों तक गया, जहां फौजी भाइयों के लिए बच्चों ने राखियां व ग्रीटिंग का‌र्ड्स भेंट किए।

बच्चे व बड़ों में दिखा उत्साह

रथ को रवाना करते हुए शहर के सिटी एसपी चंदन कुशवाहा ने जागरण परिवार को बेहतरीन आयोजन के लिए बधाई दी। रथ को आगे बढ़ाते ही बच्चों ने फिर से जयकारा लगाया। मौके पर दैनिक जागरण के जीएम (पीसीएम) इंद्रजीत चौधरी, प्रसार प्रबंधक देवेन्द्र सिंह, वरीय प्रबंधक (ब्रांड) मनोज कुमार एवं सरिता मिश्रा, क्राइस चर्च स्कूल के अविनाश दुबे आदि उपस्थित थे।

पलकें बिछाए बैठे थे

कारगिल चौक पर रथ की अगुवाई में खड़े बच्चों का झुंड हो या फिर स्कूलों में रथ के इंतजार में खड़े बच्चे। देशभक्ति का उत्साह सबके चेहरे पर नजर आ रहा था। बच्चे हाथ में लिया तिरंगा हिलाकर अपना जोश दिखा रहे थे। गोलघर के पास संत जोसेफ स्कूल के बच्चे पलके बिछाए खड़े दिखे। कतार में खड़े बच्चों का हौसला देखने लायक था।

एक दिन पहले ही जश्न में शहर

रक्षा रथ जहां-जहां से गुजरा, देशभक्ति का जोश भरता चला गया। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले ही शहर देशभक्ति के जोश से ओत-प्रोत दिखा। शहर के गोलघर, दूजरा गोलम्बर, चौधरी लेन, बाल्डविन सोफिया, बो¨रग रोड चौराहा, एएन कॉलेज, जीडी मिश्रा पथ, अल्पना मार्केट, पाटलिपुत्र गोलम्बर, पीएम एंड मॉल आदि जगहों पर आमलोगों ने भी रथ का स्वागत किया।

इन स्कूलों में हुआ रक्षा रथ का स्वागत

क्राइस्ट चर्च, संत जोसेफ हाई स्कूल, बीडी पब्लिक स्कूल, संत पॉल हाई स्कूल, बाल्डविन सोफिया, डीएवी बीएसईबी, प्रारंभिका, डीपीएस स्कूल, एएन कॉलेज, ह्यूमन अवेयरनेस, इंटरनेशनल स्कूल, होलीक्रॉस इंटरनेशनल, स्कॉलर एबोड हाई स्कूल, संत फ्रांसिस स्कूल, ल‌िर्स्टल हाई स्कूल, ईशान इंटरनेशनल हाई स्कूल ग‌र्ल्स, दून पब्लिक स्कूल, आरपीएस स्कूल, आरपीएस ग‌र्ल्स स्कूल, होली क्रॉस इंटरनेशनल, डीएवी खगौल, रेडिएंट इंटरनेशनल, डॉन बास्को एकेडमी।

Posted By: Inextlive