तीन थानों की पुलिस ने गो-तस्करों के घरों की ली तलाशी

पुलिस ने लोगों को दिलाई गोकशी न करने की शपथ, 150 गो-तस्करों को किया चिंहित

Meerut। लिसाड़ी गेट में गोतस्करों के खिलाफ रविवार को भोपू अभियान चलाया गया। सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला का कहना है कि इस दौरान वांटेड चल रहे गो-तस्करों को चिंहित भी किया गया और तीन थानों की पुलिस के साथ कई गो-तस्करों के घरों की तलाशी भी ली गई।

दिलाई जा रही है शपथ

लिसाड़ी गेट की जाकिर कालोनी, स्माईल नगर, ऊंचा सद्दीक नगर में काफी लोगों को एकत्रित किया गया। उन्हें गोकशी न करने की शपथ दिलाई गई। इसके साथ 150 गोतस्करों को चिंहित भी किया गया।

भोपू अभियान चलाया

सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला रविवार सुबह 11 बजे लिसाड़ी गेट, कोतवाली व देहली गेट पुलिस के साथ श्याम नगर में पहुंचे। वहां पर गो-तस्करों की तलाश में भोपू अभियान चलाया गया। साथ ही इस दौरान कई चिंहित गो-तस्करों के मकानों की तलाशी भी ली गई। तीन थानों में वांटेड चल रहे 150 गो-तस्करों को चिंहित भी किया गया।

Posted By: Inextlive