-पीएम के संसदीय कार्यालय के पूर्व ही पुलिस ने रोका

VARANASI

बीएचयू से अलग पूर्ण एम्स की मांग को लेकर गुरुवार को हृदयरोग विभाग, आईएमएस के डॉ। ओम शंकर के नेतृत्व में रैली निकाली गई। बीएचयू गेट से निकली रैली पीएम के संसदीय कार्यालय पर पत्रक देकर समाप्त हुई। दर्जनों लोगों के साथ डॉ। ओमशंकर पीएम के संसदीय कार्यालय पहुंचे और वहां ज्ञापन दिया। जुलूस की शक्ल में ज्ञापन देने जा रहे लोगों को पद्मश्री चौराहे पर ही पुलिस बल ने रोक दिया। इससे नाराज प्रदर्शनकारी वहीं बैठकर काशी मांगे पूरा एम्स जैसे नारे लगाने लगे। डॉ। ओम शंकर ने कहा कि बीएचयू से बाहर अदलपुरा या शहंशाहपुर में 2000 बेड वाले संपूर्ण एम्स का निर्माण होना चाहिए। बीएचयू अस्पताल एम्स के मानक को न तो पूरा कर पाएगा और न ही वैसी सुविधाएं दे पायेगा। बाद में एसीएम फ‌र्स्ट यश वर्धन श्रीवास्तव को पीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। रैली में कांग्रेस सहित कई दलों के नेता भी शामिल थे।

Posted By: Inextlive