-बीएचयू के रस शास्त्र एवं भैषज्य कल्पना विभाग के विभागाध्यक्ष ने पीएम को भेजी पत्र

>

बीएचयू आईएमएस के आयुर्वेद फैकल्टी (रस शास्त्र एवं भैषज्य कल्पना विभाग) के विभागाध्यक्ष प्रो। आनंद चौधरी ने पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र भेजकर आयुष्मान भारत व प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में आयुर्वेद समेत देश की अन्य पारम्परिक चिकित्सा पद्धतियों को शामिल किये जाने की मांग की है।

प्रो। आनंद चौधरी ने बताया कि आज समाज का हर वर्ग आयुर्वेद चिकित्सा से लाभान्वित होना चाहता है। बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी हेल्थ फॉर आल यानी सबके लिए स्वास्थ्य कार्यक्रम में हर देश की पारम्परिक चिकित्सा पद्धति को पर्याप्त महत्व दिया है। ऐसे में आयुर्वेद को आयुष्मान भारत योजना में शामिल करना चाहिए। प्रो। चौधरी ने कहा कि भारतीय बीमा नियामक व विकास प्राधिकरण पहले ही आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के चिकित्सा खर्च को बीमित करने का आदेश पारित कर चुका है। तमाम बीमा कम्पनियां भी आयुर्वेद चिकित्सा खर्च को समायोजित करती हैं। इसलिए आयुष्मान भारत में इसे जरूर शामिल करना चाहिए।

Posted By: Inextlive