-34वें पूर्वी क्षेत्र युवा महोत्सव में जीता ओवर ऑल चैंपियन का खिताब

-चंडीगढ़ में होने वाले नेशनल यूथ फेस्टिवल में शामिल होने की तैयार की राह

VARANASI

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा में हुए 34वें पूर्वी क्षेत्र युवा महोत्सव में बीएचयू के स्टूडेंट्स ने अपनी काबिलियत का परचम लहराया है। जी हां, बीएचयू के 40 सदस्यीय टीम को ओवर ऑल चैम्पियन का खिताब हासिल हुआ है। वहीं गुवाहाटी यूनिवर्सिटी फ‌र्स्ट रनर अप व केंद्रीय विश्वविद्यालय, रांची सेकेंड रनरअप रहा।

हुई कई प्रतियोगिताएं

बीएचयू के स्टूडेंट्स ने रंगोली के साथ कार्टूनिंग, पेंटिंग, क्लासिकल डांस एवं क्लासिकल लोकल सोलो में प्रथम स्थान पाया। ग्रुप सांग (इंडियन), तबला, ग्रुप सांग (वेस्टर्न), लाइट वोकल (इंडियन), फोक डांस व नान-परकसन (फ्लूट) प्रतियोगिताओं में सेकेंड प्लेस व वेस्टर्न वोकल सोलो में थर्ड प्लेस मिला। इसमें सोहिनी, रागिनी, साधना, नम्रता, आशीष व हितेश ने प्रथम स्थान, जबकि अर्पिता, प्रियंका, सुनिधि, साक्षी, सुरभी, मुक्ता, शिवानी नेहा, आरती, ओमप्रकाश, विकास ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टीम के लीडर डॉ। इंद्रदेव चौधरी ने बताया कि यह आयोजन तीन से सात जनवरी तक हुआ था। डीन ऑफ स्टूडेंट्स प्रो। एके सिंह ने बताया कि बीएचयू की टीम ने अब एक से पांच फरवरी के बीच चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए जगह पक्की कर ली है।

Posted By: Inextlive