- हेड अपने चेंबर में कराना चाह रहे थे वायवा, टीचर्स व स्टूडेंट्स ने किया विरोध

varanasi@inext.co.in

VARANASI

बीएचयू में अभी तक स्टूडेंट्स ही अपनी समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करते रहे। पर शुक्रवार को टीचर्स भी कुछ ऐसा ही करने पर मजबूर हुए। मामला पत्रकारिता विभाग का है। यहां के टीचर्स व स्टूडेंट्स हेड पर मनमानी का आरोप लगाते हुए सत्याग्रह पर बैठ गये। एमए चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों का कहना था कि वायवा होना था, जिसमें आंतरिक अध्यापक को भी बैठना था। आरोप लगाया कि हेड अकेले ही सब कराना चाहते थे। सत्याग्रह पर बैठे शिक्षकों एवं छात्रों का यह भी आरोप था कि हेड अपने कुछ प्रिय छात्रों को अधिक नंबर दिलाना चाहते थे। छात्रों का कहना था कि लघु शोध प्रबंध जिस अध्यापक से किए हैं उसी के साथ वायवा देंगे। और वाइवा क्लास रूम में होगा। जबकि हेड अपने कमरे में कराने पर अड़े थे। हालांकि छात्रों की मांग पर अंत में क्लास रूम में ही वायवा कराया गया। इस मामले में जब विभागाध्यक्ष डॉ। अनुराग दवे से उनका पक्ष लेने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

Posted By: Inextlive