- इज्तेमाई रुय्यते हेलाल कमेटी ने किया चांद की तस्दीक, आज मनेगी ईद

- नई सड़क क्षेत्र में उमड़ा खरीदारों का रेला, आतिशबाजी से रोशन हुआ शहर

VARANASI

हर किसी को उस खास के दीदार का इंतजार था। पर आसमान पर छाये बादलों ने लोगों और चांद के बीच आकर उन्हें मायूस किया। इसी बीच शहर में चांद होने की खबर तारी हुई। इज्तेमाई रुय्यते हेलाल कमेटी ने इस खबर पर अपनी मुहर लगायी और फिजां में ईद मुबारक की सदायें तैरने लगीं। आसमान को छू लेने का माद्दा रखने वाले आतिशबाजी के नजारों ने भी इस बात की तस्दीक की कि हां ईद के चांद का एलान हो चुका है। शनिवार को ईद मनायी जायेगी।

लंगड़े हाफिज मस्जिद में हुई मीटिंग

मौलाना जकीउल्लाह असदुल कादरी की अध्यक्षता में इज्तेमाई रुय्यते हेलाल कमेटी की बैठक नई सड़क स्थित लंगड़े हाफिज मस्जिद में हुई। मगरिब बाद हुई बैठक में सभी मसलक के उलमा-ए-कराम शामिल थे। कमेटी के कन्वीनर अशरफ एडवोकेट ने बताया कि कमेटी ने चांद की तस्दीक कर दी है। शनिवार, 16 जून को ईद-उल-फित्र की नमाज शहर के विभिन्न ईदगाहों-मस्जिदों में अदा की जाएगी। बैठक में मुफ्ती ए बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी के प्रतिनिधि के तौर पर मौनाना अब्दुल आखिर नोमानी सहित मौलाना हारून रशीद नक्शबंदी, मौलाना अब्दुलल्लाह नासिर, मौलाना जियाउर्रहमान, मौलाना यूनुस मदनी, मौलाना अब्दुल मतीन, मौलाना नूरुल हसन, मौलाना वलीउल्लाह आदि शामिल थे। ईद के मद्देनजर फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि पर मुबारकबादों का सिलसिला चल पड़ा। सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर लोग एक-दूसरे को ईद की बधाइयां भेज कर खुशी का इजहार करते नजर आए।

जमकर हुई खरीदारी

ईद के चांद का एलान होते ही बाजार की रौनक और भी बढ़ गयी। खरीदार देर रात तक खरीदारी करते रहे। हर कोई अपनी जरुरत और पसंद की चीजें खरीद कर ईद के पर्व को खास बनाने के लिए जुगत में दिखा। महिलाएं जहां चूड़ी, कंगन, पर्स, जूतियां संग सौंदर्य प्रसाधन खरीदने में मशगूल दिखीं वहीं युवा जींस, रेडिमेट शर्ट, जूता, चश्मा, परफ्यूम आदि की दुकानों पर अपनी पसंद की चीजें खरीदते रहे। खरीदारी का ये आलम है कि चौक, दालमंडी, बेनियाबाग, नई सड़क, गोदौलिया आदि मार्केट देर रात तक खुले रहे.

बॉक्स

अकीदत से अदा कि अलविदा की नमाज

रमजानउल मुबारक के आखिरी जुमे को शहर के मस्जिदों में अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी। नमाज पढ़ने के लिए मस्जिदें छोटी पड़ी तो लोगों ने सड़कों पर ही नमाज पढ़ कर अल्लाह से अपनी गुनाहों की माफी और मुल्क में अमन चैन की दुआ की। मस्जिद के भीतर जगह न होने की वजह से लोगों को तेज धूप में मस्जिद की छत पर नमाज पढ़नी पड़ी। वहीं कई स्थानों पर मस्जिदों के बाहर सड़क पर भी नमाज अदा हुई। अलविदा जुमा को लेकर बच्चों में जबर्दस्त उत्साह रहा। बच्चे से लेकर बड़ों तक सभी नहा-धो कर नए कपड़ों में नमाज अदा करने पहुंचे।

ईद नमाज कब और कहां

ईद-उल-फित्र की नमाज विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों मे सुबह 6.30 से 10.30 बजे तक पढ़ी जाएगी।

ईदगाह अहले हदीस बजरडीहा- 6.30 बजे,

ईदगाह अहले हदीस लल्लापुरा- 6.45 बजे,

मस्जिद सगराबाग जगजीवनपुरा- 7 बजे,

ईदगाह अहले हदीस शकर तालाब- 7 बजे,

मस्जिद शहीद बाबा सरैयां बाजार- 7.15 बजे,

मस्जिद कारी साहब बेनियाबाग- 7.15 बजे,

मस्जिद सुल्तानिया रेवड़ीतालाब- 7.30 बजे,

ईदगाह कमच्छा- 7.30 बजे,

मस्जिद शहीद बाबा सरैयां- 7.45 बजे,

अल्लू की मस्जिद मदनपुरा- 7.45 बजे,

मस्जिद बरतला मदनपुरा- 7.45 बजे,

मस्जिद नगीना वाली रेवड़ीतालाब- 7.45 बजे,

मस्जिद नूरी रेवड़ीतालाब- 7.45 बजे,

मदनी मस्जिद भट्टा नई बस्ती- 7.45 बजे,

मस्जिद पांडेय हवेली- 7.45 बजे,

जामा मस्जिद वरुणापुल- 7.45 बजे,

जामा मस्जिद ख्वाजापुरा- 8 बजे,

मस्जिद जहांगीर हटिया मदनपुरा- 8 बजे,

मस्जिद अल रशीद खजुरी- 8 बजे,

मस्जिद अलकायम काजीसादुल्लापुरा- 7 बजे,

मस्जिद असना अशरी मदनपुरा- 7 बजे,

मस्जिद हैदरी काजी सादुल्लापुरा- 7.30 बजे,

मस्जिद इमाम रजा राजापुरा- 8.30 बजे,

नई मस्जिद दोसीपुरा- 8.30 बजे,

जामा मस्जिद अर्दली बाजार- 8.30 बजे,

मस्जिद वक्फ मजीद हसन पितरकुंडा- 8.30 बजे,

आरिफ की मस्जिद कच्चीबाग- 9 बजे,

मस्जिद रहमत अली बजरडीहा- 9 बजे,

शिया मस्जिद चौहट्टा लाल खां- 9 बजे,

जामा मस्जिद दारानगर- 9 बजे,

मस्जिद हवेली दोसीपुरा- 9 बजे,

मदरसा इमानिया मुकीमगंज- 9 बजे,

मस्जिद चौहटृालाल खां-9 बजे,

मस्जिद गोलाघाट रामनगर- 9.30 बजे,

मस्जिद मीर नजीर अली औरंगाबाद- 9.30 बजे,

मस्जिद डिप्टी जाफर बख्त शिवाला-9.30 बजे,

गब्बू का इमामबाड़ा रसूलपुरा- 9.30 बजे,

दरगाह फातमान लल्लापुरा- 9.30 बजे,

मस्जिद इमाम अली पितराकुंडा- 10 बजे,

सदर इमाम बाड़ा सरैयां- 10.30 बजे

ऊंची मस्जिद मदनपुरा- 8 बजे,

मस्जिद कादरिया रेवड़ीतालाब- 8 बजे,

जामा मस्जिद दाल कच्चीबाग- 8 बजे,

छोटी शाही मस्जिद शिवाला- 8 बजे,

मस्जिद बड़ा घराना पांडेयपुर- 8 बजे,

जामा मस्जिद वली शाह की तकिया दोसीपुरा- 8 बजे,

धरहरा मस्जिद पंचगंगा घाट- 8 बजे,

ज्ञानवापी मस्जिद- 8 बजे,

ईदगाह हकीम सलामत अली- 8 बजे,

मस्जिद ढाई कंगूरा चौहट्टा लाल खां- 8 बजे,

मस्जिद बैतुस्सलाम डेवढि़याबीर- 8.15 बजे,

मस्जिद फूटी मदनपुरा- 8.15 बजे,

बड़ी मस्जिद रसूलपुरा- 8.15 बजे,

जामा मस्जिद सदर बाजार- 8.15 बजे,

जामा मस्जिद नदेसर- 8.30 बजे,

जामा मस्जिद कमलगढ़हा- 8.30 बजे,

मस्जिद मुंशी की रेवड़ीतालाब- 8.30 बजे,

ईदगाह पुरानापुल- 8.30 बजे,

लंगर ईदगाह नवापुरा- 8.30 बजे,

मस्जिद सुन्नी इमामबाडा सरैयां- 8.30 बजे,

बड़ी मस्जिद पक्का महल- 8.30 बजे,

मस्जिद दायम खां पुलिस लाइन चौराहा- 8.30 बजे,

मस्जिद याकूब शहीद नगवां- 8.30 बजे,

वरुणापुल जामा मस्जिद- 8.30 बजे,

मस्जिद खजूर वाली नई सड़क- 8.30 बजे,

मस्जिद काजी सादुल्लाहपुरा- 9 बजे,

मस्जिद औरंगाबाद चौराहा- 9 बजे,

मस्जिद लाट सरैयां- 9.30 बजे,

लंगड़े हाफिज मस्जिद नई सड़क- 10.30 बजे

------------------------

शिया मस्जिदों मे नमाज का वक्त :

मस्जिद अलकायम भेलूपुर- 6.30 बजे,

Posted By: Inextlive