-यूपी के सभी 80 लोकसभा क्षेत्रों में बीजेपी आज निकालेगी कमल संदेश यात्रा

-वाराणसी में यात्रा की अगुवाई करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

VARANASI

उत्तर प्रदेश के सभी 80 लोकसभा क्षेत्रों में 17 नवंबर को भाजपा कमल संदेश बाइक रैली निकालेगी। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में इस बाइक रैली की अगुवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। रैली में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शनिवार को वाराणसी पहुंच रहे हैं। रैली में हर बूथ से कम से कम पांच बाइक शामिल रहेंगी। हर बाइक पर कम से कम दो लोग सवार होंगे। भाजपा के स्थानीय नेतृत्व ने रैली में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए खासी तैयारी की है। बाइक रैली में संगठन के सभी वरिष्ठ सदस्यों के अलावा वरिष्ठ पदाधिकारी व सरकार के मंत्री शामिल हो रहे हैं।

बूथ अध्यक्षों से किया संपर्क

वाराणसी संसदीय क्षेत्र के 2900 से अधिक बूथों से बाइक सवार रैली में शामिल हो रहे हैं। रैली संस्कृत यूनिवर्सिटी से लहुराबीर, मलदहिया, गुलाब बाग, सिगरा, भारत माता मंदिर, मलदहिया, नदेसर होते हुए जिला मुख्यालय पहुंचेगी। वाराणसी के अलावा काशी क्षेत्र के सभी 14 लोकसभा क्षेत्रों में भी बाइक रैली निकाली जायेगी। भाजपा काशी प्रांत के अध्यक्ष महेशचंद्र श्रीवास्तव ने कमल संदेश बाइक रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए बूथ अध्यक्षों से जनसंपर्क किया। कहा कि कमल संदेश बाइक रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ जी रैली की अगुवाई करेंगे आप सभी से निवेदन है कि बाइक से संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी पहुंचें।

Posted By: Inextlive