100 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 22 नवंबर को, सीनियर साइंटिस्ट प्रो। डॉ। रघुनाथ अनंत माशेलकर देंगे दीक्षांत भाषण

VARANASI

बीएचयू के 100वें दीक्षान्त समारोह का आयोजन 22 नवम्बर को स्वतंत्रता भवन में किया जा रहा है। प्रख्यात वैज्ञानिक एवं नेशनल रिसर्च प्रो। डॉ। रघुनाथ अनंत माशेलकर दीक्षान्त भाषण देंगे। वीसी प्रो। राकेश भटनागर दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो। के विजयराघवन को डी-एससी (डॉक्टर ऑफ साइंस) आनरिसकाजा प्रदान की जाएगी। जबकि भारतीय क्लासिकल म्यूजिक के लब्ध प्रतिष्ठित विद्वान पण्डित राजन व साजन मिश्रा को डी-लिट (डॉक्टर ऑफ लिटरेचर) आनरिसकाजा की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। डीएससी व डी-लिट की मानद उपाधि को अनुमोदित करने के लिए शुक्रवार को डॉ। केएन उडुप्पा सभागार में वीसी प्रो। राकेश भटनागर की अध्यक्षता में बीएचयू विद्वत परिषद (एकेडमिक कौंसिल) की मीटिंग हुई। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ। नीरज त्रिपाठी भी उपस्थित थे। बैठक में विद्वत परिषद द्वारा उक्त मानद उपाधियों को अनुमोदित किया गया। इस बार दीक्षांत समारोह में दो सेशन 2016-17 व 2017-18 के 12 हजार से अधिक स्टूडेंट्स को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। इस बार के आयोजन की खासियत यह है कि हर बार की तरह मुख्य समारोह एंफीथियेटर ग्राउंड में न होकर स्वतंत्रता भवन में होगा। इससे ग्राउंड में बनाये जाने वाले पंडाल के लाखों रुपये की बचत होगी।

Posted By: Inextlive