- आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद की ओर से संचालित शिक्षण संस्थाओं का मनाया गया स्थापना दिवस

VARANASI@inext.co,.in

VARANASI

आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद के द्वारा संचालित पांचों शिक्षण संस्थाओं के दो दिवसीय स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। कार्यक्रम में आर्य महिला पीजी कॉलेज, आर्य महिला इण्टर कॉलेज, आर्य महिला नागरमल मुरारका मॉडल स्कूल, विद्यादेवी बीडी सोमानी आर्य महिला उच्च शिक्षण संस्थान व आर्य महिला बाल विभाग के स्टूडेंट्स शामिल हुए। कार्यक्त्रम के पहले दिन महाविद्यालय परिसर में स्थित माता अन्नपूर्णा मंदिर में अन्नकूट महोत्सव के तहत माता का श्रृंगार तथा प्रसाद का वितरण हुआ। महोत्सव में स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द के साथ शिक्षण संस्थाओं के टीचर्स प्रिंसिपल व महापरिषद् के सदस्य उपस्थित रहे। पांचों शिक्षण संस्थानों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। स्वागत आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण पाण्डेय ने व धन्यवाद डॉ शशिकान्त दीक्षित ने दिया। संचालन डॉ। गीता मौर्या ने किया। इस अवसर पर अरविन्द अग्रवाल, अम्बरीश अग्रवाल, गोपाल पाण्डेय, डॉ अनुराग दीक्षित, पूजा दीक्षित, प्रो रचना दूबे, प्रतिभा यादव, डॉ अनामिका सिंह, डॉ ऋचा मिश्रा व कंचन यादव आदि उपस्थित थीं।

Posted By: Inextlive