शूटिंग में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए राज्यमंत्री ने 95 हजार रुपये का चेक देकर किया सम्मान

VARANASI

विभिन्न खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को सम्मानित करने की कड़ी में शुक्रवार को वाराणसी के उदीयमान शूटर शशांक त्रिपाठी को सिगरा स्टेडियम में राज्यमंत्री डॉ। नीलकंठ त्रिपाठी ने सम्मानित किया। इस मौके पर शशांक को 95 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया है। शशांक त्रिपाठी को जूनियर कैटेगरी में कदरपुर में हुई 59वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप-2016 बिग बोर में ब्रांज मेडल हासिल करने के लिए 15 हजार, पुणे में हुई 60वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 50 मीटर रायफल प्रोन जूनियर में गोल्ड मेडल के लिए 30 हजार व 60वीं नेशनल शूटिंग चैंपियन शिप बिगबोर में गोल्ड मेडल हासिल करने के लिए 50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से विभिन्न खेलों के नेशनल सब जूनियर, जूनियर व सब जूनियर चैंपियनशिप के पदक विजेताओं को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। शशांक का नाम इस पुरस्कार के लिए फरवरी 2018 में ही चयनित कर लिया गया था।

Posted By: Inextlive