पुलिस ने शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए जारी किये नये यातायात प्रतिबंध

varanasi@inext.co.in

VARANASI

शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने 28 दिसंबर से एक बार फिर से कुछ नये यातायात प्रतिबंध जारी किये हैं। एसएसपी आनंद कुलकर्णी की ओर से जारी निर्देश के अनुपालन में सिटी की कई मुख्य सड़कों पर पैडल व ई रिक्शों का संचालन सुबह 8.00 बजे से रात दस बजे तक प्रतिबंधित किया गया है। इन मार्गो पर रिक्शा/ई-रिक्शा के आवागमन को रोकने का दायित्व स्थानीय थाना पुलिस/ट्रैफिक पुलिस का होगा।

निर्देश के अनुसार मरीमाई, मलदहिया, साजन तिराहा, सिगरा चौराहा, रथयात्रा तक पैडल रिक्शा/ई-रिक्शा चलाने पर प्रतिबन्ध रहेगा। इसके अलावा यदि कोई पैडल रिक्शा/ई-रिक्शा तेलियाबाग से अंधरापुल होते हुए नदेसर जाना चाहता है, तो उस पर कोई प्रतिबन्ध नहीं होगा। इसी प्रकार यदि कोई पैडल रिक्शा/ई-रिक्शा महमूरगंज से सिगरा चौराहा होते हुए सोनिया जाना चाहता है, तो सड़क पार करने पर प्रतिबन्ध नहीं होगा। रेलवे स्टेशन के आसपास पैडल रिक्शा/ई-रिक्शा का संचालन परेड कोठी मार्ग से तथा कैंट रोडवेज बस स्टेशन के बगल वाले मार्ग से लहुराबीर से जयसिंह चौराहा होते हुए इंग्लिशिया लाइन तक पैडल रिक्शा/ई-रिक्शा आवामगन कर सकेंगे, पर यह पैडल रिक्शा/ई-रिक्शा किसी भी दशा में मुख्य मार्ग जीटी रोड पर नहीं खड़े होंगे और न ही कोई पैडल रिक्शा/ई-रिक्शा जीटी रोड पार करते हुए रेलवे स्टेशन की तरफ जा पायेगा।

Posted By: Inextlive