डीएम प्रांजल यादव ने मीडिया से शेयर की महाशिवरात्रि की तैयारियां

VARANASI: महाशिवरात्रि पर्व पर क्7 फरवरी को बाबा दरबार की सुरक्षा तीन स्तरीय घेरे में होगी। श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन में किसी तरह का व्यवधान न होने पाए इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। सोमवार को डीएम प्रांजल यादव ने मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाबा दरबार में मंगला आरती के बाद भोर चार बजे से श्रद्धालुओं का दर्शन चालू हो जाएगा, यह क्रम क्7 फरवरी को अनवरत जारी रहेगा। काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में कंट्रोल रूम खोला गया है। यहां पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, बिजली विभाग के साथ ही डॉक्टर्स की टीम तैनात रहेगी। महाशिवरात्रि पर्व पर रेगुलर बिजली सप्लाई के लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। विश्वनाथ मंदिर परिसर में लगे ख्क् सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी। काशी विश्वनाथ मंदिर जाने के रास्ते पर छत्ताद्वार के समीप अंदर की दुकानें क्7 फरवरी को शाम पांच बजे तक बंद रहेंगी। श्रद्धालुओं को सामान रखने को मैदागिन, गोदौलिया, चितरंजन पार्क व अन्य स्थलों पर क्लाक रूम होंगे। इसके अलावा महाशिवरात्रि पर मंगला आरती के बाद दिन में सिर्फ मध्याह्न आरती होगी। इसके बाद सप्तर्षि आदि कोई आरती नहीं होगी। शिव बारात के आयोजकों को डीजे का प्रयोग न करने की हिदायत दी गई है।

Posted By: Inextlive