विजुअल आ‌र्ट्स फैकल्टी बीएचयू में दो दिवसीय पेटिंग एग्जीबिशन का हुआ उद्घाटन

VARANASI

विजुअल आ‌र्ट्स फैकल्टी बीएचयू के अहिवासी आर्ट गैलरी में सोमवार को देा दिवसीय पेंटिंग एग्जीबिशन का इनॉगरेशन हुआ। राज्य ललित कला अकादमी की ओर से प्रदर्शित पेटिंग में भारत का यथार्थ सामने आया। पेटिंग्स में कहीं किसानों की दशा उभरती दिखी तो कहीं आम आदमी का जीवन। काशी के घाटों व मंदिरों को को भी कलाकारों ने अपने साधना का विषय बनाया। एग्जीबिशन का उद्घाटन फैकल्टी डीन प्रो हीरालाल प्रजापति और ललित कला अकादमी के सेक्रेटरी प्रदर्शन की शुरूआत संकाय डा। यशवन्त सिंह राठौर ने किया। एग्जीबिशन में अजमत शाह, रामकिंकर बैज, एसआर खास्तगीर, असित कुमार हल्दार, एमएल नागर, आरएस धीर, एचएल मेढ़, राम चंद्र शुक्ल, कर्णमान सिंह, जतिन दास, हृदय नारायण मिश्रा, एसआर खास्तगीर, दिलीप दास गुप्ता, जगत शर्मा, विजय सिंह, एस प्रणाम सिंह सहित ब्0 कलाकारों द्वारा निर्मित ब्क् कलाकृतियों प्रदर्शित हैं। इस अवसर प्रो जेएम अहिवासी, प्रो। केएस कुलकर्णी, प्रो। एपी गज्जर, प्रो। पम्मी लाल, तपन शांतिकारी, श्यामल दासगुप्ता, प्रो। डीपी मोहंती, प्रो। मृदुला सिन्हा, दीपक बनर्जी आदि मौजूद थे।

नृत्यकला का हुआ सम्मान

संगीत एवं मंच कला संकाय, बीएचयू के प्रो। पीसी होंबल की शिष्या एवं भरतनाट्यम नृत्यांगना दिव्या श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। दिव्या को यह सम्मान वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के व्यक्तित्व पर बेहतर नृत्य के लिए महारानी की जन्मस्थली पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया गया। वह इससे पहले वह देश-विदेश के कई शहरों में अपने नृत्य की प्रस्तुति दे चुकी है।

Posted By: Inextlive