बाॅलीवुड के ऐसी एक्ट्रेस जो अपनी पहली ही फिल्म से नोटिस में आ गई थीं भूमि पेडनेकर को आज बाॅलीवुड में कदम रखे चार साल हो चुके हैं। बेशक उन्होंने इन चार सालों में अपनी एक खास पहचान बना ली हो पर उनकी स्ट्रगल स्टोरी शायद ही किसी को पता हो। यहां जानें कितने जतन के बाद उन्हें पहली फिल्म 'दम लगा के हैशा में अभिनय करने का मौका मिला...


कानपुर। बाॅलीवुड की वर्सेटाइल एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के बाॅलीवुड में डेब्यू को चार साल पूरे हो चुके हैं। वहीं भूमि हमेशा से एक एक्ट्रेस बनना चाहती थीं पर उन्होंने मुंबई के एक फेमस कास्टिंग डायरेक्टर की असिस्टेंट के तौर पर भी काम किया है। भूमि पेडनेकर ने बताया कि उनका एक्टर बनना कोई एक्सीडेंट नहीं था। उन्होंने कम उम्र में ही जाॅब करना शुरु कर दिया था। भले ही वो एक्टर बनना चाहती थीं पर उन्हें फिल्मों में मौका मिले उसके पहले एक फेमस कास्टिंग डायरेक्टर की असिस्टेंट की जाॅब ऑफर हुई और उन्होंने उसे एक्सेप्ट भी कर लिया।किया है इनकी असिस्टेंट का काम
भूमि कास्टिंग डायरेक्टर शानो शर्मा की असिस्टेंट थीं और शानो यश राज फिल्म्स के लिए काम कर रहे थे। उस वक्त प्रोडक्शन कंपनी में फिल्म 'दम लगा के हैशा' को बनाने की बात चल रही थी। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक भूमि ने करण जौहर के चैट शो में कहा, 'फिल्म की स्क्रिप्ट जब बन कर तैयार हुई, मुझे नहीं पता था की शानो मुझे ही ऑडिशन कर रहे हैं। शानो ने कहा तुम्हें माॅक ऑडिशन देना चाहिए और मैं उसके लिए मान भी गई। शानो ने मुझे फिल्म के चार सीन करने को दिए और मैंने सभी एक के बाद एक बखूबी किए। वहीं फिल्म के डायरेक्टर शरत कटारिया को मेरा किया हुआ सीन पसंद आया।'  जब नौकरी से कर दिया गया फायरवहीं शरत ने कहा, 'ये कोई माॅक ऑडिशन नहीं था हम तुम्हें ही फिल्म में लेने वाले थे पर ऑडिशन के बाद।' भूमि ने मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक आगे बताते हुए कहा, 'शानो बडे़ ही ड्रामैटिक हैं और उन्होंने सब कुछ अपने ही अंदाज में बयां किया। मेरी उनसे एक बार छोटी सी बात पर बहस हो गई थी, इस पर वो तुरंत गुस्सा करके बोले यू आर फायर्ड। मैं चौंक गई और कहा क्या..., उन्होंने कहा आज से मैं तुम्हारा चेहरा नहीं देखना चाहता क्योंकि तुन्हें दम लगा के हैशा के लीड रोल के लिए चुन लिया गया है।' इस तरह भूमि को उनकी पहली फिल्म मिली जिसने इंडस्ट्री में उनकी जड़ें मजबूत कर दीं। इसके बाद वो 'टाॅयलेट एक प्रेम कथा' और 'शुभ मंगल सावधान' जैसी बड़ी फिल्मों में अभिनय करते दिखी हैं। वहीं अब वो फिल्म 'सोन चिड़िया' और 'डाॅली किटी और वो चमकते सितारे' में नजर आने वाली हैं।



Surgical Strike 2: सीमा पार आतंकवाद पर प्रहार करती 5 बॉलीवुड फिल्में
Surgical Strike 2: पुलवामा अटैक का बदला लेने पर एयर फोर्स के लिए अक्षय कुमार का ट्वीट कहा गर्व है, बाकी सेलेब्स बोले जय हिंद

Posted By: Vandana Sharma