दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से आयोजित होगा बाइकॉथन

आप भी बाइकॉथन में भाग लेने के लिए जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन

Meerut। पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकॉथन का आयोजन 21 अक्टूबर, रविवार को कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में रो रहा है। बाइकॉथन में भाग लेने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्गाें तक में क्रेज देखने को मिल रहा है। अगर आप भी बाइकॉथन में भाग लेने के लिए जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराएं।

मुख्य आकर्षण

रजिस्ट्रेशन कराने वालों को मिलेगी फ्री टी-शर्ट और कैप

पर्यावरण प्रेमी निर्धारित मार्ग पर चलाएंगे साइकिल

लकी ड्रॉ में निकलेंगे साइकिल समेत कई आकर्षक पुरस्कार

ये हैं रजिस्ट्रेशन काउंटर

दैनिक जागरण कार्यालय, मोहकमपुर

पाल बुक डिपो, रिठानी

नारायणा एकेडमी, बच्चा पार्क

मेरठ बुक सेंटर, गढ़ स्टैंड

डिस्कवरी बुक स्टॉल, पीवीएस मॉल

राज बुक डिपो, पीएल शर्मा रोड

विजय बुक स्टेशनर्स, रेलवे चौपला

बधावा साइकिल स्टोर, लालकुर्ती

पाल बुक डिपो, रेलवे रोड

पतंजलि अरोग्य निकेतन, बहादुर मोटर्स

संस्कार गैलरी, माधवपुरम

क्लॉथ बैंक, निर्भया मार्केट, नजदीक आरजी कॉलेज

हेल्पलाइन

7906207161

इनका रखें ध्यान

साइक्लिंग के बाद तकरीबन 30 मिनट तक भोजन न करें। दलिया या पास्ता खा सकते हैं।

साइक्लिंग के दौरान पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।

इससे ब्लड सर्कुलेशन नियंत्रित रहता है और हर्ट प्रॉब्लम का खतरा कम रहता है।

साइक्लिंग से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

साइक्लिंग शुगर पेशेंट्स के लिये वरदान है।

साइक्लिंग को दिनचर्या में शामिल करने से तनाव और डिप्रेशन का खतरा कम हो जाता है।

एक नजर में

इवेंट डेट

21 अक्टूबर 2018

फ्लैग ऑफ

सुबह 7.30 बजे

जगह

कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम

Posted By: Inextlive