कहते हैं कि क्रिकेट अनिश्‍चितताओं को खेल है। किस गेंद पर कौन सा रिकॉर्ड बन जाए कोई नहीं जान सकता। सोमवारको बिग बैश लीग में हुए एक मैच में ऐसा ही कुछ देखने को मिला। जब बल्‍लेबाज ने एक गेंद पर 13 रन जड़ डाले। आइए जानें कैसे....

बल्लेबाज ने दिखाया दम
ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में सोमवार को हुआ मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इस मैच में होबार्ट हरिकेंस ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को आठ विकेट से हरा दिया। स्ट्राइकर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रन बनाए। 143 रनों का पीछा करते हुए हरिकेंस ने 8 विकेट रहते आसानी से मैच जीत लिया। इस जीत के हीरो रहे डार्सी शॉर्ट जिन्होंने 39 गेंदों में 60 रन बनाए। इस दौरान डार्सी ने सात चौके और तीन छक्के भी जड़े।
ये रन आउट देख कर अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे आप


छक्कों ने किया कमाल

डार्सी की टीम ने यह मैच तो आसानी से जीत लिया। लेकिन उन्होंने अपनी बैटिंग से प्रशंसकों का दिल भी जीता। इस मैच के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला जब शॉर्ट ने एक गेंद पर ही 13 रन बना लिए। डार्सी शॉर्ट ने गेंदबाज माइकल नेसर के ओवर में एक गेंद पर पहले छक्का लगाया और फिर दूसरी गेंद पर भी छक्का जड़ दिया। दुर्भाग्यपूर्ण माइकल नेसर की दूसरी गेंद नो बॉल थी जिसके चलते 1 गेंद पर 13 रन बन गए। यह नजारा नेसर होबार्ट की पारी के 11वें ओवर में देखने को मिला। नेसर ने अपने पहले ओवर में भी 21 रन दिए। शॉर्ट ने भी इसी ओवर में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।
2017 में विराट कोहली को मिलेंगे ये चैलेंज, दिखाना होगा दम

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari