-महायज्ञ में शामिल हो खुद को सौभाग्यशाली मान रहे हैं श्रद्धालु

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्चङ्गन्क्त्र/क्कन्ञ्जहृन्: बक्सर के इटाढ़ी प्रखण्ड के इंदौर पंचायत के अंतर्गत काशीमपुर गांव में त्रिदंडी स्वामी महाराज के शिष्य लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी महाराज के सानिध्य में आयोजित श्रीभास्यकार भागवतपाद रामानुजाचार्य सहस्त्राब्दी और अखिल अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन में सोमवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की महत्ता का गवाह बना। यज्ञ को देखने के बाद हरेक व्यक्ति बस एक ही बात कहता है कि ऐसा यज्ञ हमने अपने जीवन में न तो कभी देखा था और न ही सुना था। श्रीलक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज की कृपा से आज देखने-सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस धर्म सम्मेलन में शामिल होने के लिए बिहार, उत्तर प्रदेश, गया, झारखण्ड के पलामू, गढ़वा, वाराणसी, देवरिया, कांची, पुष्कर राजस्थान एवं दक्षिण भारत के गांदी स्वामी जी महाराज, चिन्ना जीयर स्वामी के अलावा पड़ोसी देश नेपाल से भी संत-महात्मा एवं श्रद्धालु आए हुए थे। विभिन्न प्रांतों से भारी संख्या में आए संत एवं श्रद्धालु को महायज्ञ में शामिल होने पर सौभाग्यशाली मान रहे हैं।

विदेश से भी पहुंच रहे श्रद्धालु

इस महायज्ञ की खासियत यह भी है कि विदेशों से भी भक्त और श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं। देश के नामी-गिरामी संत महात्माओं ने भी महायज्ञ में शामिल होकर इसकी गरिमा में चार चांद लगाया है। त्रिदण्डी देव महाराज के परम शिष्य लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी ने धर्म के माध्यम से कर्म की सीख जन-जन तक पहुंचाने में जिस हद तक सफलता पाई, उससे लाखों भक्त श्रद्धालु अभिभूत व धन्य-धन्य हैं।

Posted By: Inextlive