MEERUT : एक्टर तनवीर जैदी आजकल शहर में हैं. वो अपने नए रियलिटी शो ‘मेले का बिग स्टार’ की शूटिंग के सिलसिले में आए हैं. अलग-अलग शहरों में लगने वाले मेले में जाकर वो प्रतिभाएं तलाश रहे हैं.

तनवीर को नौचंदी मेले में टैलेंट हंट के दौरान मेरठ के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। तनवीर ने आई-नेक्स्ट से खास बातचीत की।

शो का कंसेप्ट है क्या?
मेले में आने वाले लोगों को अपना टैलेंट दिखाने के लिए एक मंच दिया गया है। किसी में जैसा भी टेलेंट हो वो हमारे मंच पर आए। बेसिकली हम मेलों में जाकर खुद टैलेंट को तलाश रहे हैं।

एक मेले में से कितने लोगों को सेलेक्ट किया जाएगा?
हर मेले में जितने भी लोग अपना टैलेंट शो करना चाहते हैं आ सकते हैं। उन सभी को टीवी पर दिखाया जाएगा जो एक बार मंच पर आकर परफॉर्म करेगा, लेकिन फाइनल के लिए हर मेले से सिर्फ पांच लोगों को ही सेलेक्ट किया जाएगा।

इससे पहले आप किन शहरों में टैलेंट हंट कर चुके हैं?
गोरखपुर, बलरामपुर, वैशाली, इलाहाबाद, मैनपुरी समेत हम अब तक नौ शहरों में टेलेंट हंट कर चुके हैं।

प्रोग्राम का फाइनल कब और कहां होगा?
फाइनल मेरठ में ही 29 अप्रैल को प्रस्तावित है।

देखा गया है कि रियलिटी शो में परफॉर्मेंस को बेइज्जत किया जाता है। क्या ये गलत नहीं है?
ये बिलकुल गलत है, लेकिन हम  ऐसा नहीं कर रहे हैं। हम जो भी लोग परफॉर्म कर रहे हैं, उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं। ताकि वो अपने टैलेंट को और विकसित करके नाम कमा सकें।

क्या मेरठ पहली बार आए है? मेरठ आकर कैसा लगा?
मैंने मेरठ का नाम काफी सुना है लेकिन आया पहली बार हूं। मेले में घूमा और जनता का बहुत प्यार मिला। मैंने सुना है कि यहां पर क्राइम रेट ज्यादा है। स्पोटर्स इंडस्ट्री के लिए भी मेरठ का नाम बहुत सुना है।

In conversation with Sandeep Tomar for inextlive.com

Posted By: Inextlive