चैंपियंस लीग में चेल्सी बार्सिलोना और एसी मिलान ने दर्ज की जीतकमजोर टीमों को सिखाई फुटबॉल की ABCD


यूरोपियन फुटबॉल की तीन बड़ी टीमों ने बुधवार को चैंपियंस लीग में खुद से कमजोर टीमों को फुटबॉल की एबीसीडी सिखाते हुए बड़ी जीत दर्ज की. जहां एक ओर मजबूत चेल्सी ने बेल्जियम के क्लब जेंक को 5-0 से करारी मात दी, वहीं एसी मिलान ने बेट बोरिसोव को 2-0 से और स्पेन की दिग्गज टीम बार्सिलोना ने विक्टोरिया प्लजेन को 2-0 से हराकर आगे कदम बढ़ाए।टॉप पर पहुंचा चेल्सी


चेल्सी की जीत के हीरो रहे स्पेनिश स्ट्राइकर फर्नांडो टॉरेस, जिन्होंने टीम के लिए दो गोल दागे। यह इस कांप्टीशन में क्लब की ओर से टॉरेस द्वारा किए गए पहले गोल भी थे। टीम की ओर से बाकी गोल रॉल मेरेलेसालासो, ब्रानिस्लाव इवानोविकांड और सब्स्टीट्यूट प्लेयर सालोमन कालू ने किए। इसकी बदौलत चेल्सी ने 1999 में गैलाटैसाराय पर 5-0 की जीत के बाद दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ चेल्सी ग्रुप ई में जर्मनी के बेयर लेवरकुसेन से एक प्वॉइंट्स अधिक होने के कारण टॉप पर पहुंच गई है। बार्का-मिलान का दबदबा

दूसरी तरफ ग्रुप एच में बार्सिलोना और एसी मिलान की टीमों ने जीत के साथ ज्वॉइंटली टॉप पोजीशन बरकरार रखी। स्पेनिश चैंपियन बार्सिलोना की चेक टीम विक्टोरिया पिजेन पर जीत में आंद्रे इनिएस्ता और डेविड विला ने गोल दागे। इनिएस्ता हैमस्ट्रिंग इंजरी से उबरकर इस मैच से कांप्टीटिव फुटबॉल में वापसी कर रहे थे। इसी तरह बेलारूस की टीम बेट बोरिसोव पर इटैलियन चैंपियन एसी मिलान की जीत में जाल्टन इब्राहिमोविक और केविन प्रिंस बाओटेंग के गोल का अहम योगदान रहा। आर्सेनल भी जीता इस टूर्नामेंट के एक अन्य मैच में इंग्लिश प्रीमियर क्लब आर्सेनल को फ्रेंच क्लब मार्सिले पर 1-0 से जीत के लिए कड़ा चैलेंज फेस करना पड़ा। टीम की ओर से मैच का यह एकमात्र गोल सब्स्टीट्यूट प्लेयर आरोन रामसे ने किया, जिसकी बदौलत आर्सेनल ग्रुप एफ में टॉप पर पहुंच गया। इसी ग्र्रुप के एक अन्य मुकाबले में ओलंपियाकोस ने जर्मन चैपियन बोर्सिया डॉर्टमंड को 3-1 से हराकर चौंका दिया। ग्रुप जी में शख्तर डॉनेस्क और जेनित सेंट पीट्सबर्ग के अलावा पोर्तो और अपोएल निकोसिया के बीच मुकाबले ड्रॉ रहे।

Posted By: Inextlive