PATNA: लगातार बदलाव के लिए चर्चा में रहने वाले बिहार बोर्ड ने एक बार फिर से मैट्रिक और इंटर की वार्षिक परीक्षा के प्रश्नपत्र पैटर्न में बदलाव किया है। अब ऑब्जेक्टिव प्रश्नों में भी स्टूडेंट्स को विकल्प मिलेगा। ये जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी। उन्होंने ये भी कहा कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में में 50 के बदले 60 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। स्टूडेंट्स को इन 60 में से 50 प्रश्नों का जवाब देना होगा।

स्टूडेंट्स को होगी सहूलियत

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक और इंटर के प्रश्नपत्रों के पैटर्न में बदलाव स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए गया है। नए पैर्टन के अनुसार 100 अंक के विषय में अब 60 प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे। जबकि 70 अंक के विषय में 42 प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे। उन्होंने ये भी कहा कि अब मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में 20 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव सवालों को बढ़ा दिया गया है। स्टूडेंट्स को एक्स्ट्रा प्रश्न दिए जाएंगे ताकि वे सही प्रश्नों का जवाब लिख सकें। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स की सहूलियत को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है।

Posted By: Inextlive