दृश्य एक- मुज़फ्फ़रपुर ज़िले के मुशहरी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र. यहां कमरे के एक हिस्से को कामचलाऊ तौर पर मस्तिष्क ज्वर एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम यानी एईएस वार्ड के रूप में तैयार किया गया है.


यहाँ रहुआ राजाराम गांव की अमिता कुमारी अपने आठ महीने के बच्चे का इलाज करा रही हैं. स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों के अनुसार बाक़ी कमरों के मुक़ाबले एईएस वार्ड की ख़ासियत यह है कि इसमें एक अतिरिक्त हाई स्पीड फैन लगा है.दृश्य दो- मुज़फ्फ़रपुर शहर स्थित सदर अस्पताल में छह बिस्तरों वाला मस्तिष्क ज्वर वार्ड खाली पड़ा है. एक नर्स हालांकि ड्यूटी पर मौजूद हैं.इलाज के लिए भर्ती होना तो दूर अब तक एईएस पीड़ित किसी बच्चे को लेकर उसके परिजन जांच के लिए भी यहां नहीं आए हैं.ज़िले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ज्ञान भूषण कहते हैं कि यह चिंता का विषय है कि इलाज की पूरी व्यवस्था के बावजूद एईएस पीड़ित बच्चे यहां इलाज के लिए नहीं आ रहे हैं.ख़ुद डॉक्टर भूषण के अनुसार ऐसा शायद अस्पताल के प्रति विश्वास की कमी के कारण हो रहा है.खाली अस्पताल


बिहार के एक अस्पताल में दिमाग़ी बुखार से पीड़ित एक बच्चा और उसकी माँ.

इसका ख़ामियाज़ा हर दिन सूबे के लागों को उठाना पड़ रहा है. जन स्वास्थ्य अभियान के बिहार संयोजक और योजना आयोग द्वारा गठित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यसमूह के सदस्य रहे डॉक्टर शकील बताते हैं कि हर बीमारी में एक ‘गोल्डन पीरियड’ आता है यानी ऐसा समय जिसके बीच अगर मरीज को जरूरी चिकित्सकीय सहायता मिल जाए तो वह बेहतर इलाज के लिए उचित केंद्र तक पहुंच सकता है.लेकिन डॉक्टर शकील के अनुसार चूंकि पर्याप्त स्वास्थ्य उपकेंद्र नहीं हैं तो ऐसे में साधनयुक्त अस्पतालों तक पहुंचने में लगा वक्त बच्चों के लिए घातक साबित हो रहा है.ऐसा नहीं है कि कमी सिर्फ स्वास्थ्य उपकेंद्रों के मामले में है. सूबे में न तो पर्याप्त संख्या में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं और जो हैं वे भी पूरी तरह आधारभूत ढांचे, सुविधा और मानव संसाधन से लैस नहीं हैं. साथ ही सूबे में लगभग एक हज़ार रेफरल अस्पतालों की ज़रूरत के मुक़ाबले लगभग सौ रेफरल अस्पताल ही हैं.ऐसे में सूबे के श्रीकृष्ण मेमोरियल अस्पताल जैसे चिकित्सा महाविद्यालयों पर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. साथ ही राज्य में ऐसे महाविद्यालय भी गिनती के ही हैं.दूसरी ओर राज्य में कई सालों से स्थाई चिकित्सकों की बहाली नहीं हुई है. हाल के कुछ सालों में अनुबंध पर चिकित्सकों के रखे जाने की शुरुआत हुई है.लेकिन चिंताजनक बात यह है कि सरकार जितने पदों के लिए विज्ञापन निकालती है, उसके मुक़ाबले आधे से भी कम चिकित्सक ही आवेदन देते हैं.जागरूकता अभियान

रामधनी सिंह ने यह भी कहा कि मानकों से हिसाब से ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने और स्थाई चिकित्सकों की बहाली की दिशा में भी उनका मंत्रालय क़दम उठाएगा.स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार इसके लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी. आर्थिक संसाधनों के सवाल पर उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए केंद्रीय सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी मदद का भरोसा दिया है.वैसे डॉक्टर शकील कहते हैं कि जब तक ये वादे पूरे नहीं हो जाते तब तक यकीन करना मुश्किल है क्योंकि अब तक स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी सरकार की प्राथमिकता में शामिल नहीं रही है और इसके लिए सरकारों ने राजनीतिक इच्छाशक्ति भी नहीं दिखाई है.डॉक्टर शकील जिस ओर ध्यान दिलाते हैं उसे इस उदाहरण से भी समझा जा सकता है कि सूबे को लगभग एक साल बाद कोई स्वास्थ्य मंत्री मिला है. जनता दल (यू) के एनडीए गठबंधन से अलग होने के बाद और पिछले महीने नई सरकार के गठन तक इस विभाग का प्रभार पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास ही रहा था.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari